सतना में साइबर ठगों का शिकार हुए बुजुर्ग:मर्डर केस में बेटे को हवालात में दिखाकर पिता से ठगे 40 हजार, जानें कैसे की ठगी

सतना में साइबर ठगों ने बेटे को हवालात में बंद दिखा कर बुजुर्ग पिता से 40 हजार रुपए ठग लिए। इस मामले की शिकायत थाना, साइबर सेल और सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है। जानकारी के मुताबिक, शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत दक्षिणी पतेरी में रहने वाले बुजुर्ग अकाउंटेंट अभय कुमार जैन (64) को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के भ्रम जाल में उलझा कर 40 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने वीडियो कॉल कर अपना परिचय एसपी ऑफिस से राकेश शर्मा के रूप में दिया और अभय कुमार से कहा कि उनका बेटा सौरभ अपने दोस्त के साथ एक मर्डर केस में फंसा है। वह इस वक्त हवालात में है। अगर वह उसे बचाना चाहते हैं तो पांच मिनट में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दें। ठग ने बुजुर्ग अकाउंटेंट को वीडियो कॉल पर ही एक दृश्य भी दिखाया जिसमें लॉकअप में सौरभ कुछ पुलिसकर्मियों के बीच घिरा था। एक पुलिसकर्मी उसे धक्का देकर ले जाते हुए भी दिखाई पड़ रहा था। यह नजारा देख कर बुजुर्ग पिता का दिल दहल गया। उन्होंने अपनी बहू और भोपाल में रह रहे छोटे बेटे को फोन कर ठग के नंबर पर दो बार में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। बेखबर था बेटा ठग इधर पिता को बेटे की गिरफ्तारी का दृश्य दिखा कर उसे बचाने के एवज में ठग रहे थे और उधर बेटा सौरभ इस सब से बेखबर शहर के धवारी में किसी काम में व्यस्त था। वह कुछ देर पहले ही घर से निकला था। उसे जब भोपाल से उसके भाई ने फोन किया और पैसे ट्रांसफर करने की बात बताई तो उसने फौरन अपने पिता से संपर्क किया। फोन उठाते ही पिता ने उससे पूछा कि उन लोगों ने उसे छोड़ दिया या नहीं।सौरभ ने पिता को बताया कि वह न तो लॉकअप में है और न ही किसी ने उसे पकड़ा है, वह तो धवारी में है। यह समझ में आते ही कि वे डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाने वाले साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं, पिता-पुत्र शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचे। नहीं चला साइबर पोर्टल सिविल लाइन थाना पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें 1930 में शिकायत दर्ज कराने और साइबर सेल जाने के लिए कहा। साइबर सेल में शिकायत साइबर पोर्टल में अपलोड करने की कोशिश की गई लेकिन पोर्टल नहीं चला। बाद में इसकी शिकायत फिलहाल सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल साइबर ब्रांच का कहना है कि ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर बुजुर्ग अकाउंटेंट को ठगा है। उन्होंने सौरभ जैन की फोटो और वॉइस का इस्तेमाल कर ऐसा दृश्य तैयार किया जिसमें सौरभ लॉकअप में बंद और पुलिसकर्मियों से घिरा नजर आया।

सतना में साइबर ठगों का शिकार हुए बुजुर्ग:मर्डर केस में बेटे को हवालात में दिखाकर पिता से ठगे 40 हजार, जानें कैसे की ठगी
सतना में साइबर ठगों ने बेटे को हवालात में बंद दिखा कर बुजुर्ग पिता से 40 हजार रुपए ठग लिए। इस मामले की शिकायत थाना, साइबर सेल और सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है। जानकारी के मुताबिक, शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत दक्षिणी पतेरी में रहने वाले बुजुर्ग अकाउंटेंट अभय कुमार जैन (64) को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के भ्रम जाल में उलझा कर 40 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने वीडियो कॉल कर अपना परिचय एसपी ऑफिस से राकेश शर्मा के रूप में दिया और अभय कुमार से कहा कि उनका बेटा सौरभ अपने दोस्त के साथ एक मर्डर केस में फंसा है। वह इस वक्त हवालात में है। अगर वह उसे बचाना चाहते हैं तो पांच मिनट में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दें। ठग ने बुजुर्ग अकाउंटेंट को वीडियो कॉल पर ही एक दृश्य भी दिखाया जिसमें लॉकअप में सौरभ कुछ पुलिसकर्मियों के बीच घिरा था। एक पुलिसकर्मी उसे धक्का देकर ले जाते हुए भी दिखाई पड़ रहा था। यह नजारा देख कर बुजुर्ग पिता का दिल दहल गया। उन्होंने अपनी बहू और भोपाल में रह रहे छोटे बेटे को फोन कर ठग के नंबर पर दो बार में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। बेखबर था बेटा ठग इधर पिता को बेटे की गिरफ्तारी का दृश्य दिखा कर उसे बचाने के एवज में ठग रहे थे और उधर बेटा सौरभ इस सब से बेखबर शहर के धवारी में किसी काम में व्यस्त था। वह कुछ देर पहले ही घर से निकला था। उसे जब भोपाल से उसके भाई ने फोन किया और पैसे ट्रांसफर करने की बात बताई तो उसने फौरन अपने पिता से संपर्क किया। फोन उठाते ही पिता ने उससे पूछा कि उन लोगों ने उसे छोड़ दिया या नहीं।सौरभ ने पिता को बताया कि वह न तो लॉकअप में है और न ही किसी ने उसे पकड़ा है, वह तो धवारी में है। यह समझ में आते ही कि वे डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाने वाले साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं, पिता-पुत्र शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचे। नहीं चला साइबर पोर्टल सिविल लाइन थाना पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें 1930 में शिकायत दर्ज कराने और साइबर सेल जाने के लिए कहा। साइबर सेल में शिकायत साइबर पोर्टल में अपलोड करने की कोशिश की गई लेकिन पोर्टल नहीं चला। बाद में इसकी शिकायत फिलहाल सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल साइबर ब्रांच का कहना है कि ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर बुजुर्ग अकाउंटेंट को ठगा है। उन्होंने सौरभ जैन की फोटो और वॉइस का इस्तेमाल कर ऐसा दृश्य तैयार किया जिसमें सौरभ लॉकअप में बंद और पुलिसकर्मियों से घिरा नजर आया।