सारोला में प्रशासन ने लगाया 2 दिवसीय आधार अपडेशन शिविर:कलेक्टर ने गांव का दौरा करते हुए अधिकारियों को दिया था निर्देश

बुरहानपुर में शुक्रवार सुबह सारोला गांव में दो दिवसीय आधार अपडेशन शिविर शुरू हुआ। कई ग्रामीणों ने अपने आधार कार्ड को अपडेट कराया। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुधवार को गांव का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जिन ग्रामीणों के आधार अपडेट नहीं हैं, उनके लिए शिविर आयोजित किया जाए। नेपानगर के नायब तहसीलदार दिनेश भेवंदिया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा। शिविर में सारोला ग्राम के अलावा आसपास के ग्राम देवरी, नेवरी, हिंगना, उमरदा टिटगांव, बाड़ा जैनाबाद, महलगुलारा, सांडस आदि से भी ग्रामीण पहुंच रहे है। इस दौरान उप सरपंच योगेश महाजन, पटवारी कृष्णा पाटिल, गोविंद पोरवाल, हर्षिका पटेल, जितेंद्र सिकरवार, माखनलाल भट्टी अन्य लोग मौजूद थे।

सारोला में प्रशासन ने लगाया 2 दिवसीय आधार अपडेशन शिविर:कलेक्टर ने गांव का दौरा करते हुए अधिकारियों को दिया था निर्देश
बुरहानपुर में शुक्रवार सुबह सारोला गांव में दो दिवसीय आधार अपडेशन शिविर शुरू हुआ। कई ग्रामीणों ने अपने आधार कार्ड को अपडेट कराया। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुधवार को गांव का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जिन ग्रामीणों के आधार अपडेट नहीं हैं, उनके लिए शिविर आयोजित किया जाए। नेपानगर के नायब तहसीलदार दिनेश भेवंदिया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा। शिविर में सारोला ग्राम के अलावा आसपास के ग्राम देवरी, नेवरी, हिंगना, उमरदा टिटगांव, बाड़ा जैनाबाद, महलगुलारा, सांडस आदि से भी ग्रामीण पहुंच रहे है। इस दौरान उप सरपंच योगेश महाजन, पटवारी कृष्णा पाटिल, गोविंद पोरवाल, हर्षिका पटेल, जितेंद्र सिकरवार, माखनलाल भट्टी अन्य लोग मौजूद थे।