सरपंच ने सचिवों पर भुगतान न करने का आरोप लगाया:रोहाना सरपंच बोले- काम के बाद भी नहीं किया भुगतान; सीएम से भी करेंगे शिकायत
सरपंच ने सचिवों पर भुगतान न करने का आरोप लगाया:रोहाना सरपंच बोले- काम के बाद भी नहीं किया भुगतान; सीएम से भी करेंगे शिकायत
छिंदवाड़ा में सोमवार शाम जनपद पंचायत कार्यालय में हंगामा हो गया। रोहना ग्राम पंचायत के सरपंच और जिला सरपंच संघ के प्रभारी जय सक्सेना कांग्रेस पदाधिकारियों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पंचायत सचिवों को बार-बार परेशान किए जाने और विकास कार्यों का भुगतान न होने का आरोप विभागीय अधिकारियों पर लगाया। जय सक्सेना ने कहा कि उनके पंचायत सचिव कई बार संबंधित फाइलों पर साइन कराने जनपद कार्यालय आए, लेकिन अधिकारी हर बार नया बहाना बनाकर दस्तखत करने से मना करते रहे। इससे ग्राम पंचायत में चल रहे कई विकास कार्यों का भुगतान अटका हुआ है। नल जल योजना और शौचालय भुगतान पर खामोशी
सक्सेना ने बताया कि ग्राम पंचायत रोहना में नल जल योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पीएचई विभाग ने दो बार इस कार्य की जांच भी कर ली है, बावजूद इसके भुगतान अब तक लंबित है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए की राशि भी अभी तक स्वीकृत नहीं की गई। पूर्व मंत्री के गांव में भी नहीं हो रहा न्याय
रोहना ग्राम पंचायत पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का निवास स्थान है और उनके पुत्र जय सक्सेना यहां से निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। इसके बावजूद पंचायत के कार्यों में लगातार बाधाएं डाली जा रही हैं। CM से शिकायत करने की चेतावनी
जय सक्सेना ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों की यह लापरवाही जारी रही तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। साथ ही, जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी खड़ा किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। अधिकारी का ट्रांसफर लेकिन नहीं हुए रिलीव इस दौरान जय सक्सेना ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत में राजेंद्र सोनी का ट्रांसफर होने के बाद भी वह रिलीव नहीं हो रहे हैं उन्हीं के द्वारा पंचायत के कामों का भुगतान रोका जाता है और सरपंच सचिवों को परेशान किया जाता है।
छिंदवाड़ा में सोमवार शाम जनपद पंचायत कार्यालय में हंगामा हो गया। रोहना ग्राम पंचायत के सरपंच और जिला सरपंच संघ के प्रभारी जय सक्सेना कांग्रेस पदाधिकारियों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पंचायत सचिवों को बार-बार परेशान किए जाने और विकास कार्यों का भुगतान न होने का आरोप विभागीय अधिकारियों पर लगाया। जय सक्सेना ने कहा कि उनके पंचायत सचिव कई बार संबंधित फाइलों पर साइन कराने जनपद कार्यालय आए, लेकिन अधिकारी हर बार नया बहाना बनाकर दस्तखत करने से मना करते रहे। इससे ग्राम पंचायत में चल रहे कई विकास कार्यों का भुगतान अटका हुआ है। नल जल योजना और शौचालय भुगतान पर खामोशी
सक्सेना ने बताया कि ग्राम पंचायत रोहना में नल जल योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पीएचई विभाग ने दो बार इस कार्य की जांच भी कर ली है, बावजूद इसके भुगतान अब तक लंबित है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए की राशि भी अभी तक स्वीकृत नहीं की गई। पूर्व मंत्री के गांव में भी नहीं हो रहा न्याय
रोहना ग्राम पंचायत पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का निवास स्थान है और उनके पुत्र जय सक्सेना यहां से निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। इसके बावजूद पंचायत के कार्यों में लगातार बाधाएं डाली जा रही हैं। CM से शिकायत करने की चेतावनी
जय सक्सेना ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों की यह लापरवाही जारी रही तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। साथ ही, जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी खड़ा किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। अधिकारी का ट्रांसफर लेकिन नहीं हुए रिलीव इस दौरान जय सक्सेना ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत में राजेंद्र सोनी का ट्रांसफर होने के बाद भी वह रिलीव नहीं हो रहे हैं उन्हीं के द्वारा पंचायत के कामों का भुगतान रोका जाता है और सरपंच सचिवों को परेशान किया जाता है।