समरकैंप में प्रतिदिन लग रही योग की कक्षा

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 18 मई। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में चयनित पीएमश्री विद्यालय के बच्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 से 20 मई तक सात दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है। समरकैंप में अलग अलग स्किल के साथ प्रतिदिन बच्चों के आवास स्थल एकलव्य 250 सिटर आवासीय विद्यालय में ईश्वर दयाल रामू मरकाम शिवचरण साहू बालक छात्रावास में संजय ठाकुर गुलेन पटेल चंद्रकांत ठाकुर जीवन पांडे , बालिका छात्रावास में हेमलता झा रतनी नरेटी दीपमाला वैष्णव, नमिता, द्वारा प्रात: 6.30 से 7.30 बजे तक योग की कक्षा लगाई जा रही है, जिसमें बच्चों में देशहित समाजिक चेतना, तनाव रहित स्वस्थ जीवन शैली और जनकल्याण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से योगासन ध्यान प्राणायाम और आध्यात्मिक को दिनचर्या में अपनाने की जानकारी दी जा रही है।

समरकैंप में प्रतिदिन लग रही योग की कक्षा
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 18 मई। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में चयनित पीएमश्री विद्यालय के बच्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 से 20 मई तक सात दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है। समरकैंप में अलग अलग स्किल के साथ प्रतिदिन बच्चों के आवास स्थल एकलव्य 250 सिटर आवासीय विद्यालय में ईश्वर दयाल रामू मरकाम शिवचरण साहू बालक छात्रावास में संजय ठाकुर गुलेन पटेल चंद्रकांत ठाकुर जीवन पांडे , बालिका छात्रावास में हेमलता झा रतनी नरेटी दीपमाला वैष्णव, नमिता, द्वारा प्रात: 6.30 से 7.30 बजे तक योग की कक्षा लगाई जा रही है, जिसमें बच्चों में देशहित समाजिक चेतना, तनाव रहित स्वस्थ जीवन शैली और जनकल्याण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से योगासन ध्यान प्राणायाम और आध्यात्मिक को दिनचर्या में अपनाने की जानकारी दी जा रही है।