सीजीएम ने शीतला माता मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन का किया लोर्कापण

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली /किरंदुल, 7 जून। किरंदुल नगर के फुटबॉल ग्राउंड टाईप थ्री स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में बुधवार को नवनिर्मित भवन का लोर्कापण एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभम नाईक के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयेाजन किया गया, जिसमे परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक सहित उत्पादन महाप्रबंधक आर राजकुमार, खनन महाप्रबंधक एसके कोचर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, एसके बंसोड़ व अन्य शामिल हुए। हवन पूजन पश्चात शीतला माता परिसर में आये हुए सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न फूलों के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उसके देखभाल का संकल्प लिया। परियोजना के सेवानिवृत्त हुए सदस्यों को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान श्रमिक संघ के प्रतिनिधियो में राजेश संधु, देवरायलु, ओम कुमार साहू, रोशन मिश्रा, एसएस एसटी कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष बीएल तारम, सचिव दामोदर नाग, रामदीन पटेल, दिनेश साहु, दिलीप गायकवाड़, नागेश प्रफुल्ल एवं समिति के मातृ शक्तियो की मौजूदगी रही।

सीजीएम ने शीतला माता मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन का किया लोर्कापण
छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली /किरंदुल, 7 जून। किरंदुल नगर के फुटबॉल ग्राउंड टाईप थ्री स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में बुधवार को नवनिर्मित भवन का लोर्कापण एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभम नाईक के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयेाजन किया गया, जिसमे परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक सहित उत्पादन महाप्रबंधक आर राजकुमार, खनन महाप्रबंधक एसके कोचर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, एसके बंसोड़ व अन्य शामिल हुए। हवन पूजन पश्चात शीतला माता परिसर में आये हुए सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न फूलों के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उसके देखभाल का संकल्प लिया। परियोजना के सेवानिवृत्त हुए सदस्यों को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान श्रमिक संघ के प्रतिनिधियो में राजेश संधु, देवरायलु, ओम कुमार साहू, रोशन मिश्रा, एसएस एसटी कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष बीएल तारम, सचिव दामोदर नाग, रामदीन पटेल, दिनेश साहु, दिलीप गायकवाड़, नागेश प्रफुल्ल एवं समिति के मातृ शक्तियो की मौजूदगी रही।