स्कूल, कॉलेज के नए भवन निर्माण के लिए विभाग में पृथक कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग विंग

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 23 फरवरी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज सदन में घोषणा की कि प्रदेश में स्कूल, कॉलेज के नए भवन और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए विभाग में पृथक कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग विंग स्थापित किया जाएगा । प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक फूल सिंह के प्रश्नों पर जवाब देते हुए कहा कि अब तक यह कार्य लोनिवि और आरईएस करते रहे हैं । इसमें देरी होती है। फंड देने के बावजूद कई स्थानों पर दस दस वर्ष से भवन नहीं बन पाए हैं। विभाग को कक्ष के अभाव में स्कूल संचालन में दिक्कत हे रही है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। इससे पहले फूल सिंह ने कोरबा जिले में जर्जर और भवन विहीन स्कूलों का मुद्दा उठाया था। मंत्री ने कहा कि ऐसे जर्जर और भवन विहीन स्कूलों का कक्षाएं सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवनों में संचालित हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द नए भवन बनाने और जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार करा लिया जाएगा। इसमें आहाता निर्माण भी कराया जाएगा । मंत्री ने बताया कि कोरबा जिले में 1476 प्रायमरी स्कूल में से 422 भवनविहीन,518 मिडिल में 97, हाईस्कूल 86 में 28, और 94, हायरसेकंडरी में से 24 भवनविहीन है।

स्कूल, कॉलेज के नए भवन निर्माण के लिए विभाग में पृथक कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग विंग
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 23 फरवरी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज सदन में घोषणा की कि प्रदेश में स्कूल, कॉलेज के नए भवन और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए विभाग में पृथक कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग विंग स्थापित किया जाएगा । प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक फूल सिंह के प्रश्नों पर जवाब देते हुए कहा कि अब तक यह कार्य लोनिवि और आरईएस करते रहे हैं । इसमें देरी होती है। फंड देने के बावजूद कई स्थानों पर दस दस वर्ष से भवन नहीं बन पाए हैं। विभाग को कक्ष के अभाव में स्कूल संचालन में दिक्कत हे रही है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। इससे पहले फूल सिंह ने कोरबा जिले में जर्जर और भवन विहीन स्कूलों का मुद्दा उठाया था। मंत्री ने कहा कि ऐसे जर्जर और भवन विहीन स्कूलों का कक्षाएं सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवनों में संचालित हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द नए भवन बनाने और जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार करा लिया जाएगा। इसमें आहाता निर्माण भी कराया जाएगा । मंत्री ने बताया कि कोरबा जिले में 1476 प्रायमरी स्कूल में से 422 भवनविहीन,518 मिडिल में 97, हाईस्कूल 86 में 28, और 94, हायरसेकंडरी में से 24 भवनविहीन है।