राष्ट्रीय संत को विनयांजलि देने उमड़ा सर्व समाज

आचार्य के नाम पर सरकार शुरू करेगी पुरस्कार-बृजमोहन छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 फरवरी। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का सलेखना समाधि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ स्थल में हुई ।उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हेतु सर्व समाज की ओर से विनयांजलि का कार्यक्रम आज रायपुर राजधानी के शहीद स्मारक भवन में सकल जैन समाज के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ने आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर जल्द ही पुरस्कार की स्थापना, विद्यापीठ और आदर्श गौशाला निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की। बड़े मंदिर के अध्यक्ष संजय नायक जैन ने बताया की सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की शुरुवात पूज्य गुरुदेव के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर के हुई उसके बाद दीपक व्यास ने मगलाचरण गीत प्रस्तुत किया । राजधानी के सभी धर्मो गुरुओ ने अपने अपने धर्म के मुख्य धार्मिक वेद मंत्र,अरदास,प्रार्थना,एवं आयात का वाचन कर सर्व धर्म प्रार्थना की।जिसमे प्रमुख रूप से सिक्ख समाज से दलेर सिंह , गायत्री मंदिर से प्रेम चंद , ईसाई धर्म से फादर सेबेस्टियन, मुस्लिम समाज से मोबिन खान व फैजल रिजवी, जैन समाज की ओर से ब्रमाहचारिणी सुषमा दीदी, एवं प. सौरभ शास्त्री, उपस्थित रहे ।आज के कार्यक्रम में आचार्य श्री के जीवन पर आधारित एक चल चित्र वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।विनोद बडज़ात्या ने आचार्य श्री के जीवन एवम उनकी चर्याओ का परिचय प्रस्तुत किया । विनयांजलि सभा में आज सांसद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण विधायक मंत्रू बृजमोहन अग्रवाल ,रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ,रउत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, भा.ज.पा. महासचिव संजय श्रीवास्तव, राजेश्री महत राम सुदर दास,विश्वहिंदु परिषद प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख ,सद्दानी दरबार के युधिस्ठिर लाल सुंदरदास, ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट से विजय काकरिया ,श्रमण संघ से ललित पटवा ,महाराष्ट्र मंडल से अजय काले ,सहज मार्ग से देवनारायण शर्मा, साहित्यकार गिरीश पंकज ,प्रदीप जैन दैनिक विश्व परिवार ,प्रकाश मोदी निर्देशक पारस चैनल, आर्किटेक्ट मनीष जैन, खंडेलवाल समाज की ओर से कैलाश रारा ,भूपेंद्र कोठडिया छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, कैट रायपुर चेप्टर के सदस्य ,विभिन्न व्यापारिक संगठन, साथ ही सभी दिगम्बर जैन मंदिर के पदाधिकारी, सकल जैन समाज के सदस्य रायपुर शहर की समाजसेवी संस्था के पधाधिकारी ,महिला मंडल, उपस्थित थे ।वर्धमान मित्र मंडल देवेंद्र नगर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश रज्जन जैन ने समापन प्रियंक जैन यशवंत जैन ने किया गया। आज विशेष रूप से नरेंद्र जैन गुरुकृपा मैनेजिग ट्रस्टी ,संजय नायक जैन अध्यक्ष ,अरविंद बडज़ात्या, श्रेयश जैन उपाध्यक्ष ,सनत जैन ट्रस्टी,भरत जैन ट्रस्टी ,विजय जैन उपाध्यक्ष, प्रणीत जैन, नवीन मोदी, अजीत जैन, प्रवीण जैन, राकेश सरावगी ,छगन मुंदड़ा, विजय नायक, अनिल जैन, सतीश जैन , राजेंद्र परख ,नरेंद्र पारख, ,इंद्रकुमार जैन ,मनोज जैन ,सौरभ जैन, संजुनारायण सिंह ठाकुर, शैलेंद्र जैन प्रियेश जैन ,प्रसंग जैन, मुकेश जैन , राजीव जैन ,आनंद जैन, उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय संत को विनयांजलि देने उमड़ा सर्व समाज
आचार्य के नाम पर सरकार शुरू करेगी पुरस्कार-बृजमोहन छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 फरवरी। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का सलेखना समाधि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ स्थल में हुई ।उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हेतु सर्व समाज की ओर से विनयांजलि का कार्यक्रम आज रायपुर राजधानी के शहीद स्मारक भवन में सकल जैन समाज के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ने आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर जल्द ही पुरस्कार की स्थापना, विद्यापीठ और आदर्श गौशाला निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की। बड़े मंदिर के अध्यक्ष संजय नायक जैन ने बताया की सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की शुरुवात पूज्य गुरुदेव के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर के हुई उसके बाद दीपक व्यास ने मगलाचरण गीत प्रस्तुत किया । राजधानी के सभी धर्मो गुरुओ ने अपने अपने धर्म के मुख्य धार्मिक वेद मंत्र,अरदास,प्रार्थना,एवं आयात का वाचन कर सर्व धर्म प्रार्थना की।जिसमे प्रमुख रूप से सिक्ख समाज से दलेर सिंह , गायत्री मंदिर से प्रेम चंद , ईसाई धर्म से फादर सेबेस्टियन, मुस्लिम समाज से मोबिन खान व फैजल रिजवी, जैन समाज की ओर से ब्रमाहचारिणी सुषमा दीदी, एवं प. सौरभ शास्त्री, उपस्थित रहे ।आज के कार्यक्रम में आचार्य श्री के जीवन पर आधारित एक चल चित्र वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।विनोद बडज़ात्या ने आचार्य श्री के जीवन एवम उनकी चर्याओ का परिचय प्रस्तुत किया । विनयांजलि सभा में आज सांसद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण विधायक मंत्रू बृजमोहन अग्रवाल ,रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ,रउत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, भा.ज.पा. महासचिव संजय श्रीवास्तव, राजेश्री महत राम सुदर दास,विश्वहिंदु परिषद प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख ,सद्दानी दरबार के युधिस्ठिर लाल सुंदरदास, ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट से विजय काकरिया ,श्रमण संघ से ललित पटवा ,महाराष्ट्र मंडल से अजय काले ,सहज मार्ग से देवनारायण शर्मा, साहित्यकार गिरीश पंकज ,प्रदीप जैन दैनिक विश्व परिवार ,प्रकाश मोदी निर्देशक पारस चैनल, आर्किटेक्ट मनीष जैन, खंडेलवाल समाज की ओर से कैलाश रारा ,भूपेंद्र कोठडिया छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, कैट रायपुर चेप्टर के सदस्य ,विभिन्न व्यापारिक संगठन, साथ ही सभी दिगम्बर जैन मंदिर के पदाधिकारी, सकल जैन समाज के सदस्य रायपुर शहर की समाजसेवी संस्था के पधाधिकारी ,महिला मंडल, उपस्थित थे ।वर्धमान मित्र मंडल देवेंद्र नगर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश रज्जन जैन ने समापन प्रियंक जैन यशवंत जैन ने किया गया। आज विशेष रूप से नरेंद्र जैन गुरुकृपा मैनेजिग ट्रस्टी ,संजय नायक जैन अध्यक्ष ,अरविंद बडज़ात्या, श्रेयश जैन उपाध्यक्ष ,सनत जैन ट्रस्टी,भरत जैन ट्रस्टी ,विजय जैन उपाध्यक्ष, प्रणीत जैन, नवीन मोदी, अजीत जैन, प्रवीण जैन, राकेश सरावगी ,छगन मुंदड़ा, विजय नायक, अनिल जैन, सतीश जैन , राजेंद्र परख ,नरेंद्र पारख, ,इंद्रकुमार जैन ,मनोज जैन ,सौरभ जैन, संजुनारायण सिंह ठाकुर, शैलेंद्र जैन प्रियेश जैन ,प्रसंग जैन, मुकेश जैन , राजीव जैन ,आनंद जैन, उपस्थित थे ।