रफ़ाह पर ज़मीनी हमले की आशंकाः मिस्र सिनाई रेगिस्तान में बना रहा है बफ़र ज़ोन?

ऐसी ख़बरें है कि रफ़ाह पर ज़मीनी हमले की आशंका के बीच मिस्र ग़ज़ा से सटे सिनाई रेगिस्तान के अपने इलाक़े में बफ़र ज़ोन बना रहा है. ख़बरों के अनुसार, हमले की वजह से बड़ी संख्या में अगर फ़लस्तीनी मिस्र में प्रवेश करते हैं तो ऐसे हालात के लिए यह तैयारी की जा रही है. हालांकि मिश्र ने इस तरह की तैयारियों के दावे का खंडन किया है लेकिन तीन सुरक्षा स्रोतों ने कहा है कि रफ़ाह से सटे सिनाई रेगिस्तान में कुछ बुनियादी ढांचे तैयार किये जा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि वहां एक विशाल बफ़र ज़ोन और दीवार बनाई गई है. मिस्र ने कहा है कि फ़लस्तीनियों को सिनाई रेगिस्तान में धकेलने की कोई भी कोशिश अस्वीकार्य है. उधर इसराइल ने कहा है कि वो रफ़ाह में ज़मीनी हमला करेगा. जबकि अमेरिका ने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से कहा है कि हमले से पहले फ़लस्तीनी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. नासेर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत इस बीच हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फ़लस्तीनी इलाक़े में जो कुछ चंद अस्पताल काम कर रहे हैं, उन पर इसराइली सेना द्वारा धावा बोले जाने के बाद ऑक्सीजन की कमी से चार मरीज़ों की मौत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, नासेर अस्पताल का जेनरेटर बंद हो गया और बिजली चली गई. मंत्रालय ने ख़ान यूनिस में स्थित इस अस्पताल में आईसीयू के छह अन्य मरीज़ों और नर्सरी में मौजूद तीन बच्चों को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली सैनिक नासेर अस्पताल में एक एक कमरे की तालाशी लेना जारी रखे हुए हैं. इसराइली सेना ने इस अस्पताल काम्प्लेक्स पर गुरुवार को छापे की कार्रवाई शुरू की थी और उसकी ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. इसराइली सेना का दावा है कि उनके पास विश्वसनीय ख़ुफ़िया सूचनाएं हैं कि इसराइली बंधकों को अस्पताल में रखा गया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि यहां से दर्जनों संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है.(bbc.com/hindi)

रफ़ाह पर ज़मीनी हमले की आशंकाः मिस्र सिनाई रेगिस्तान में बना रहा है बफ़र ज़ोन?
ऐसी ख़बरें है कि रफ़ाह पर ज़मीनी हमले की आशंका के बीच मिस्र ग़ज़ा से सटे सिनाई रेगिस्तान के अपने इलाक़े में बफ़र ज़ोन बना रहा है. ख़बरों के अनुसार, हमले की वजह से बड़ी संख्या में अगर फ़लस्तीनी मिस्र में प्रवेश करते हैं तो ऐसे हालात के लिए यह तैयारी की जा रही है. हालांकि मिश्र ने इस तरह की तैयारियों के दावे का खंडन किया है लेकिन तीन सुरक्षा स्रोतों ने कहा है कि रफ़ाह से सटे सिनाई रेगिस्तान में कुछ बुनियादी ढांचे तैयार किये जा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि वहां एक विशाल बफ़र ज़ोन और दीवार बनाई गई है. मिस्र ने कहा है कि फ़लस्तीनियों को सिनाई रेगिस्तान में धकेलने की कोई भी कोशिश अस्वीकार्य है. उधर इसराइल ने कहा है कि वो रफ़ाह में ज़मीनी हमला करेगा. जबकि अमेरिका ने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से कहा है कि हमले से पहले फ़लस्तीनी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. नासेर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत इस बीच हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फ़लस्तीनी इलाक़े में जो कुछ चंद अस्पताल काम कर रहे हैं, उन पर इसराइली सेना द्वारा धावा बोले जाने के बाद ऑक्सीजन की कमी से चार मरीज़ों की मौत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, नासेर अस्पताल का जेनरेटर बंद हो गया और बिजली चली गई. मंत्रालय ने ख़ान यूनिस में स्थित इस अस्पताल में आईसीयू के छह अन्य मरीज़ों और नर्सरी में मौजूद तीन बच्चों को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली सैनिक नासेर अस्पताल में एक एक कमरे की तालाशी लेना जारी रखे हुए हैं. इसराइली सेना ने इस अस्पताल काम्प्लेक्स पर गुरुवार को छापे की कार्रवाई शुरू की थी और उसकी ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. इसराइली सेना का दावा है कि उनके पास विश्वसनीय ख़ुफ़िया सूचनाएं हैं कि इसराइली बंधकों को अस्पताल में रखा गया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि यहां से दर्जनों संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है.(bbc.com/hindi)