यादव महासंघ का नारी वंदन सम्मेलन 3 मार्च को

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने रविवार को संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर मुनि महाराज जी को भावपूर्ण विनयांजलि दी। मोवा निवासी वीरेंद्र यादव के आवास में अपनी सामाजिक बैठक की । मीटिंग के प्रारंभ में संगठन की उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव, श्रीमती उषा देवी, लायनेस लक्ष्मी यादव, किरण यादव, एडवोकेट आशा यादव, प्रतिमा गोपाल एवं एजीएम श्रीमती आकांक्षा यादव के सुझाव पर 3 मार्च को लाभांडी स्थित अपने च्च्यादव घरआंगन परिसरज्ज् में नारी वंदन सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया । महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि प्रतिभा इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज की संचालिका श्रीमती सुनिता कमलसिंह यादव ने तत्काल रुपए 31,000/- का चेक सौंपा। उसी अनुक्रम में भनपुरी निवासी उपेंद्र लक्ष्मण सिंह यादव ने 11,000/- रुपया देने की घोषणा की। इस अवसर पर अनेक यादवबंधु ने महासंघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।मंच संचालन करते हुए राजेश श्यामलाल यादव ने महासंघ की लंबी विकास यात्रा की चर्चा करते हुए अब तक संपादित अभिनव सामाजिक सरोकार संबंधी सेवाकार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर यादव ने बैठक में पधारे राकेश यदु, लखन लाल यादव, कपिल यादव आदि प्रबुद्धजनों से निवेदन किया कि वे प्रतिदिन एक यादवेश से जीवंत संपर्क कर समाज की दशा, दिशा और प्रगति पर चर्चा करें।

यादव महासंघ का नारी वंदन सम्मेलन 3 मार्च को
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने रविवार को संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर मुनि महाराज जी को भावपूर्ण विनयांजलि दी। मोवा निवासी वीरेंद्र यादव के आवास में अपनी सामाजिक बैठक की । मीटिंग के प्रारंभ में संगठन की उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव, श्रीमती उषा देवी, लायनेस लक्ष्मी यादव, किरण यादव, एडवोकेट आशा यादव, प्रतिमा गोपाल एवं एजीएम श्रीमती आकांक्षा यादव के सुझाव पर 3 मार्च को लाभांडी स्थित अपने च्च्यादव घरआंगन परिसरज्ज् में नारी वंदन सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया । महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि प्रतिभा इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज की संचालिका श्रीमती सुनिता कमलसिंह यादव ने तत्काल रुपए 31,000/- का चेक सौंपा। उसी अनुक्रम में भनपुरी निवासी उपेंद्र लक्ष्मण सिंह यादव ने 11,000/- रुपया देने की घोषणा की। इस अवसर पर अनेक यादवबंधु ने महासंघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।मंच संचालन करते हुए राजेश श्यामलाल यादव ने महासंघ की लंबी विकास यात्रा की चर्चा करते हुए अब तक संपादित अभिनव सामाजिक सरोकार संबंधी सेवाकार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर यादव ने बैठक में पधारे राकेश यदु, लखन लाल यादव, कपिल यादव आदि प्रबुद्धजनों से निवेदन किया कि वे प्रतिदिन एक यादवेश से जीवंत संपर्क कर समाज की दशा, दिशा और प्रगति पर चर्चा करें।