महाकुंभ में योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन 3 जिलों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानिए किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
महाकुंभ में योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन 3 जिलों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानिए किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में योगी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों में मुहर लगाई है. बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की अनुमति दी गई है. 3 नगर निगम के बॉन्ड जारी रहेंगे, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी और आगरा शामिल है. प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा. साथ ही युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिलाने के स्कीम पर चर्चा हुई है.
इतना ही नहीं सीएम योगी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि इसके साथ ही, गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, प्रयागराज और चित्रकूट के बीच एक डेवलपमेंट रीजन बनेगा, जिससे इन दोनों क्षेत्रों का समग्र विकास होगा. यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा, जो यातायात को सुगम बनाएगा. वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन की शुरुआत भी की जाएगी, जो क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा.
कैबिनेट बैठक के योगी मंत्रिमंडल मोटर बोट के जरिए अरैल वीआईपी घाट से त्रिवेणी संगम के लिए रवाना होंगे. जहां सबसे पहले पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और इसके बाद संगम तट पर बने जेटी के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री आस्था की डुबकी लगाएंगे.
प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में योगी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों में मुहर लगाई है. बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की अनुमति दी गई है. 3 नगर निगम के बॉन्ड जारी रहेंगे, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी और आगरा शामिल है. प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा. साथ ही युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिलाने के स्कीम पर चर्चा हुई है.
इतना ही नहीं सीएम योगी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि इसके साथ ही, गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, प्रयागराज और चित्रकूट के बीच एक डेवलपमेंट रीजन बनेगा, जिससे इन दोनों क्षेत्रों का समग्र विकास होगा. यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा, जो यातायात को सुगम बनाएगा. वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन की शुरुआत भी की जाएगी, जो क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा.
कैबिनेट बैठक के योगी मंत्रिमंडल मोटर बोट के जरिए अरैल वीआईपी घाट से त्रिवेणी संगम के लिए रवाना होंगे. जहां सबसे पहले पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और इसके बाद संगम तट पर बने जेटी के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री आस्था की डुबकी लगाएंगे.