भोपाल में पार्किंग विवाद में सरेराह युवकों की पिटाई:युवती के साथ भी जमकर मारपीट की, पीड़िता बोली- मुस्लिमों ने हमला किया

भोपाल के कल्पना नगर में रहने वाले एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक के साथ पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। बचाव करने आए युवक के दोस्त और महिला मित्र को भी जमकर पीटा गया है। वारदात 16 जनवरी की रात की है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। पीड़ित युवती की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें उसने बताया कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद उसके भाई और भाई के दोस्त को मुस्लिम लोगों ने जमकर पीटा है। पूरी वारदात सरेराह की गई है। वहीं, पिपलानी थाने में दर्ज एफआईआर में मारपीट का शिकार फरियादी युवक ने पीड़ित युवती को दोस्त बताया है। इधर, पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार पार्किंग में खड़ा था ऑटो पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा माधवी अपार्टमेंट कल्पना नगर में रहता है। 16 जनवरी की रात को उसने अपने भाई विनित मिश्रा के साथ थाने आकर बताया कि अपनी दोस्त पूर्णिमा दुबे के साथ इंद्रपुरी गया था। वहां से लौटने के बाद कल्पना नगर स्थित किराए के मकान के बाहर कार से पहुंचा। उनके घर के सामने मदरसा है, आम तौर पर वहीं कार पार्क करते थे। लेकिन घटना की रात को पार्किंग में एक ऑटो पहले से पार्क था। ऑटो में तीन युवक बैठे थे, जिन्हें ऑटो हटाने के लिए कहा। ​​​​​​ ऑटो से उतरे युवकों ने की अड़ीबाजी बताया गया कि यहां हम कार को पार्क करेंगे। इसी बात पर भड़के तीनों युवक ऑटो से बाहर आए और बोले कि ऑटो बाद में हटेगा, पहले हमें पार्टी करने के लिए एक हजार रुपए दो। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी है। यह देखने के बाद पास में स्थित मदरसे के करीब बस्ती में रहने वाले अन्य लोग बड़ी संख्या में आए और मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के सिर के बाल उखाड़ दिए आरोपियों ने डंडे, बेल्ट से बेरहमी से विजय और विनित को पीटना शुरू कर दिया। पूर्णिमा ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। यहां तक की उसके बालों को इतना जोर से खींचा कि उसके बाल तक उखड़ गए। टीआई चंद्रिका यादव के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी, बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

भोपाल में पार्किंग विवाद में सरेराह युवकों की पिटाई:युवती के साथ भी जमकर मारपीट की, पीड़िता बोली- मुस्लिमों ने हमला किया
भोपाल के कल्पना नगर में रहने वाले एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक के साथ पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। बचाव करने आए युवक के दोस्त और महिला मित्र को भी जमकर पीटा गया है। वारदात 16 जनवरी की रात की है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। पीड़ित युवती की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें उसने बताया कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद उसके भाई और भाई के दोस्त को मुस्लिम लोगों ने जमकर पीटा है। पूरी वारदात सरेराह की गई है। वहीं, पिपलानी थाने में दर्ज एफआईआर में मारपीट का शिकार फरियादी युवक ने पीड़ित युवती को दोस्त बताया है। इधर, पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार पार्किंग में खड़ा था ऑटो पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा माधवी अपार्टमेंट कल्पना नगर में रहता है। 16 जनवरी की रात को उसने अपने भाई विनित मिश्रा के साथ थाने आकर बताया कि अपनी दोस्त पूर्णिमा दुबे के साथ इंद्रपुरी गया था। वहां से लौटने के बाद कल्पना नगर स्थित किराए के मकान के बाहर कार से पहुंचा। उनके घर के सामने मदरसा है, आम तौर पर वहीं कार पार्क करते थे। लेकिन घटना की रात को पार्किंग में एक ऑटो पहले से पार्क था। ऑटो में तीन युवक बैठे थे, जिन्हें ऑटो हटाने के लिए कहा। ​​​​​​ ऑटो से उतरे युवकों ने की अड़ीबाजी बताया गया कि यहां हम कार को पार्क करेंगे। इसी बात पर भड़के तीनों युवक ऑटो से बाहर आए और बोले कि ऑटो बाद में हटेगा, पहले हमें पार्टी करने के लिए एक हजार रुपए दो। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी है। यह देखने के बाद पास में स्थित मदरसे के करीब बस्ती में रहने वाले अन्य लोग बड़ी संख्या में आए और मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के सिर के बाल उखाड़ दिए आरोपियों ने डंडे, बेल्ट से बेरहमी से विजय और विनित को पीटना शुरू कर दिया। पूर्णिमा ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। यहां तक की उसके बालों को इतना जोर से खींचा कि उसके बाल तक उखड़ गए। टीआई चंद्रिका यादव के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी, बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।