बंशु लोहार लापता, पता लगाने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन

करोड़ों की जमीन की अवैध बिक्री का मामला छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर,19 मार्च। शहर के जमीन विक्रय व क्रय करने का धंधा करने वाले व्यक्तियों के समूह द्वारा ग्राम परसा निवासी बन्सु पिता भुटकुल लोहार नामक व्यक्ति से अवैध नामांतरण एवं विक्रय के पश्चात् जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद से ही बंशु पिता भुट्कुल लोहार, निवासी ग्राम परसा लापता है। उसकी हत्या कर मामले में लीपापोती होने की संभावनाओं के कारण बंशु लोहार की खोजबीन करने की मांग को लेकर गोधनपुर निवासी कैलाश मिश्रा ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि आवेदक के आवेदन पर नगर अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के सामने स्थित राजमोहिनी भवन के बाजू में अवैधानिक तरीके से कुछ जमीन बेचने-खरीदने के धंधेबाजों द्वारा आपस में एक समूह बनाकर जिसमें हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नजूल अधिकारी, नजूल अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बहूमूल्य जमीन जो नमनाकला, अम्बिकापुर क्षेत्र में स्थित जमीन खसरा नं. 243/1 संशोधित खसरा नं. 243/41 रकबा 4.22 एकड़ जमीन पर ग्राम परसा निवासी बन्सु राम पिता भुटकुल राम का नया आधार कार्ड बनाकर उसे खड़ा कर पहले फर्जी पेपर को आधार बनाकर तत्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो से दिनांक 7-10-2022 को नजूल अभिलेखों में नामांतरण दर्ज कराकर नजूल अभिलेख दुरूस्त कराया गया था। इसके बाद सम्पूर्ण जमीन को टुकड़ो टुकड़ों में करके 50 करोड़ रूपये में जमीन का बिक्रीनामा कराकर 8 विक्रय पत्र का रजिस्ट्री कराकर विक्रय किया गया है। आवेदक के आवेदन पर कलेक्टर, सरगुजा द्वारा स्व-प्रेरणा में पुनरीक्षण की कार्यवाही संचालित करते हुए दिनांक 14-3-2024 को बंशु आत्मज भुटकुल लोहार को उपस्थिति की नोटिस जारी की गई थी। न्यायालय में बंशु आत्मज भुटकुल लोहार उपस्थित नहीं हुआ था, बल्कि उसका पोता न्यायालय में उपस्थित होकर बताया था, कि वह बीमार है, उसका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है, परन्तु यह नहीं बताया गया कि किस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। इस प्रकार विरोधाभाषी परिस्थितियां निर्मित है। आवेदक को अंदेशा है, कि बंशु लोहार भू-माफियाओं के समूह के कब्जे में है तथा भविष्य में उसकी हत्या कर सारे राज समाप्त कराने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष अधिकारी नियुक्त कर जांच कराया जाए, ताकि फरार बंशु लोहार का पता चल सके। जिला प्रशासन के आदेश पर बंशु लोहार व अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना, गांधीनगर में दर्ज किया गया है। उपरोक्तानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।

बंशु लोहार लापता, पता लगाने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन
करोड़ों की जमीन की अवैध बिक्री का मामला छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर,19 मार्च। शहर के जमीन विक्रय व क्रय करने का धंधा करने वाले व्यक्तियों के समूह द्वारा ग्राम परसा निवासी बन्सु पिता भुटकुल लोहार नामक व्यक्ति से अवैध नामांतरण एवं विक्रय के पश्चात् जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद से ही बंशु पिता भुट्कुल लोहार, निवासी ग्राम परसा लापता है। उसकी हत्या कर मामले में लीपापोती होने की संभावनाओं के कारण बंशु लोहार की खोजबीन करने की मांग को लेकर गोधनपुर निवासी कैलाश मिश्रा ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि आवेदक के आवेदन पर नगर अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के सामने स्थित राजमोहिनी भवन के बाजू में अवैधानिक तरीके से कुछ जमीन बेचने-खरीदने के धंधेबाजों द्वारा आपस में एक समूह बनाकर जिसमें हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नजूल अधिकारी, नजूल अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बहूमूल्य जमीन जो नमनाकला, अम्बिकापुर क्षेत्र में स्थित जमीन खसरा नं. 243/1 संशोधित खसरा नं. 243/41 रकबा 4.22 एकड़ जमीन पर ग्राम परसा निवासी बन्सु राम पिता भुटकुल राम का नया आधार कार्ड बनाकर उसे खड़ा कर पहले फर्जी पेपर को आधार बनाकर तत्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो से दिनांक 7-10-2022 को नजूल अभिलेखों में नामांतरण दर्ज कराकर नजूल अभिलेख दुरूस्त कराया गया था। इसके बाद सम्पूर्ण जमीन को टुकड़ो टुकड़ों में करके 50 करोड़ रूपये में जमीन का बिक्रीनामा कराकर 8 विक्रय पत्र का रजिस्ट्री कराकर विक्रय किया गया है। आवेदक के आवेदन पर कलेक्टर, सरगुजा द्वारा स्व-प्रेरणा में पुनरीक्षण की कार्यवाही संचालित करते हुए दिनांक 14-3-2024 को बंशु आत्मज भुटकुल लोहार को उपस्थिति की नोटिस जारी की गई थी। न्यायालय में बंशु आत्मज भुटकुल लोहार उपस्थित नहीं हुआ था, बल्कि उसका पोता न्यायालय में उपस्थित होकर बताया था, कि वह बीमार है, उसका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है, परन्तु यह नहीं बताया गया कि किस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। इस प्रकार विरोधाभाषी परिस्थितियां निर्मित है। आवेदक को अंदेशा है, कि बंशु लोहार भू-माफियाओं के समूह के कब्जे में है तथा भविष्य में उसकी हत्या कर सारे राज समाप्त कराने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष अधिकारी नियुक्त कर जांच कराया जाए, ताकि फरार बंशु लोहार का पता चल सके। जिला प्रशासन के आदेश पर बंशु लोहार व अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना, गांधीनगर में दर्ज किया गया है। उपरोक्तानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।