बुरहानपुर में शिवपंथी सत्संग मेला व नशामुक्ति अभियान:डवालीखुर्द में हुआ आयोजन, भारी संख्या में अदिवासी समाजजन हुए शामिल
बुरहानपुर में शिवपंथी सत्संग मेला व नशामुक्ति अभियान:डवालीखुर्द में हुआ आयोजन, भारी संख्या में अदिवासी समाजजन हुए शामिल
बुरहानपुर जिले के नेपानगर के डवाली खुर्द गांव में शुक्रवार रात शिवपंथी सत्संग मेला व नशामुक्ति अभियान के तहत प्रवचन हुआ। इसमें आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पपू कालू सिंग बाबा और गुरू माता सुमलीबाई पांजरिया ने नशामुक्ति पर प्रवचन दिए। दोनों ने समाज को नशे के नुकसान के बारे में बताया। प्रवचन देर रात तक चलता रहा, जिसमें आदिवासी समाज के लोग प्रवचन सुनने के लिए बैठे रहे। पारंपरिक सामग्री की सजी थीं दुकानें
शाम को अंबाड़ा स्थित धूनीवाले दादाजी के मंदिर से डवाली खुर्द तक कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद प्रवचन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य नशामुक्त समाज बनाना और नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाजजन की पारंपरिक सामग्री की दुकानें भी सजी थीं, जहां लोगों ने खरीदारी की।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर के डवाली खुर्द गांव में शुक्रवार रात शिवपंथी सत्संग मेला व नशामुक्ति अभियान के तहत प्रवचन हुआ। इसमें आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पपू कालू सिंग बाबा और गुरू माता सुमलीबाई पांजरिया ने नशामुक्ति पर प्रवचन दिए। दोनों ने समाज को नशे के नुकसान के बारे में बताया। प्रवचन देर रात तक चलता रहा, जिसमें आदिवासी समाज के लोग प्रवचन सुनने के लिए बैठे रहे। पारंपरिक सामग्री की सजी थीं दुकानें
शाम को अंबाड़ा स्थित धूनीवाले दादाजी के मंदिर से डवाली खुर्द तक कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद प्रवचन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य नशामुक्त समाज बनाना और नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाजजन की पारंपरिक सामग्री की दुकानें भी सजी थीं, जहां लोगों ने खरीदारी की।