बीजापुर की बिंदु का चयन भारतीय महिला फुटबॉल लीग में

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 22 मार्च। आगामी 24 से 30 मार्च तक कोलकाता में होने वाले इंडियन वुमेंस लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के लिये भिलाई (छत्तीसगढ़) की एमजीएम अम्बुश क्लब टीम ने इंडियन वुमेंस लीग के लिए छत्तीसगढ़ से क्वालीफाई किया है। इस अकादमी की कोच ज्योति यादव ने बताया कि विगत दिनों भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ वुमेंस लीग में बीजापुर की बिंदु तेलम, ज्योति कुडिय़म, पिंकी कुडिय़म और जानकी कोरसा ने गल्र्स फुटबॉल क्लब डौंडी की टीम से खेला था, टीम की ओर से बिंदु के शानदार प्रदर्शन की वजह से एमजीएम अम्बुश क्लब ने बिंदु का चयन अपनी टीम में किया है। पिछले वर्ष भी जिले के फुटबॉल खिलाड़ीयो ने नेशनल और खेलो इंडिया में अपना अच्छा प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया था। बिंदु तेलम का चयन इंडियन वुमेंस लीग में होने पर बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डे, सीईओ जिला पंचायत रमेश हेमंत नंदनवार बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी प्रभारी दिलीप उईके,अकादमी की एनआईएस कोच ज्योति यादव एवं अन्य अधिकारियों व फुटबॉल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर उज्वल भविष्य की कामना की है।

बीजापुर की बिंदु का चयन भारतीय  महिला फुटबॉल लीग में
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 22 मार्च। आगामी 24 से 30 मार्च तक कोलकाता में होने वाले इंडियन वुमेंस लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के लिये भिलाई (छत्तीसगढ़) की एमजीएम अम्बुश क्लब टीम ने इंडियन वुमेंस लीग के लिए छत्तीसगढ़ से क्वालीफाई किया है। इस अकादमी की कोच ज्योति यादव ने बताया कि विगत दिनों भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ वुमेंस लीग में बीजापुर की बिंदु तेलम, ज्योति कुडिय़म, पिंकी कुडिय़म और जानकी कोरसा ने गल्र्स फुटबॉल क्लब डौंडी की टीम से खेला था, टीम की ओर से बिंदु के शानदार प्रदर्शन की वजह से एमजीएम अम्बुश क्लब ने बिंदु का चयन अपनी टीम में किया है। पिछले वर्ष भी जिले के फुटबॉल खिलाड़ीयो ने नेशनल और खेलो इंडिया में अपना अच्छा प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया था। बिंदु तेलम का चयन इंडियन वुमेंस लीग में होने पर बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डे, सीईओ जिला पंचायत रमेश हेमंत नंदनवार बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी प्रभारी दिलीप उईके,अकादमी की एनआईएस कोच ज्योति यादव एवं अन्य अधिकारियों व फुटबॉल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर उज्वल भविष्य की कामना की है।