बंद हुआ सांसद गांव, पेड़ हुआ धराशाही

Member of parliament

बंद हुआ सांसद गांव, पेड़ हुआ धराशाही

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 1 अगस्त। बस्तर सांसद निवास जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा पेड़ धराशाही हो गया, जिसके चलते मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया, मामले की जानकती लगने के बाद विभाग के लोग मौके पर पहुँच पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार की सुबह बस्तर सांसद महेश कश्यप के गृहग्राम कलचा मार्ग में एक बड़ा पेड़ धराशाही हो गया, इस घटना के बाद लोगों को अपने ग्राम के लिए घूम कर जाना पड़ रहा है। जगदलपुर से तुरेनार जाने वाले मार्ग पर पेड़ गिरने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि लालबाग मैदान के आगे सडक़ के दोनों ओर दर्जनों बड़े पेड़ है, जिसके चलते कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। अभी कुछ ही दिनों में हुए बारिश के चलते अबतक 4 से अधिक बड़े विशाल पेड़ धराशाही हो चुके है, जिसमें काफी नुकसान भी हो चुका है।