छत्तीसगढ़ संवाददाता
जरही, 8 जून। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्ष पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए भटगांव शाखा की सुहानी महिला समिति की सदस्याओं ने पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपे।
समिति की सदस्याओं ने मनोरंजन गृह जरही, जगन्नाथपुर खुली खदान के खाली जगहों में , कल्याणी खदान के खाली जगहों में, शिवानी खदान के खाली जगहों में, भटगांव 1/2 खदान खदान और सीएचपी के खाली जगहों में करीब 200 फलदार वृक्ष आम, आंवला, जामुन, अमरूद, कटहल गुलमोहर ,नारियल तथा औषधिय पेड़ लगाए।
पेड़ बांटे जिससे हमारा पर्यावरण अच्छा रहे, सुरक्षित रहे और सभी को शुद्ध वातावरण मिल सके। इस अवसर पर रोजी कुमार अध्यक्ष सुहानी महिला समिति और पूनम झा, कुसुम गुप्ता, सोमा बाल, कविता कुमार, अलका हर्ष, शुभ लक्ष्मी शेट्टी, रेवा सिंह, रेखा कुमार, पल्लई, मंजू अग्रवाल, सुनीता धांगर, नूतन सिंह, दया द्विवेदी, मोनिका लाल, अनुराधा पाल और सुहानी महिला समिति भटगांव क्षेत्र की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जरही, 8 जून। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्ष पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए भटगांव शाखा की सुहानी महिला समिति की सदस्याओं ने पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपे।
समिति की सदस्याओं ने मनोरंजन गृह जरही, जगन्नाथपुर खुली खदान के खाली जगहों में , कल्याणी खदान के खाली जगहों में, शिवानी खदान के खाली जगहों में, भटगांव 1/2 खदान खदान और सीएचपी के खाली जगहों में करीब 200 फलदार वृक्ष आम, आंवला, जामुन, अमरूद, कटहल गुलमोहर ,नारियल तथा औषधिय पेड़ लगाए।
पेड़ बांटे जिससे हमारा पर्यावरण अच्छा रहे, सुरक्षित रहे और सभी को शुद्ध वातावरण मिल सके। इस अवसर पर रोजी कुमार अध्यक्ष सुहानी महिला समिति और पूनम झा, कुसुम गुप्ता, सोमा बाल, कविता कुमार, अलका हर्ष, शुभ लक्ष्मी शेट्टी, रेवा सिंह, रेखा कुमार, पल्लई, मंजू अग्रवाल, सुनीता धांगर, नूतन सिंह, दया द्विवेदी, मोनिका लाल, अनुराधा पाल और सुहानी महिला समिति भटगांव क्षेत्र की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं।