पहले दस मैचों में आईपीएल की रिकॉर्ड दर्शक संख्या

मुंबई, 4 अप्रैलइंडियन प्रीमियर लीग के पहले दस मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा जो टूर्नामेंट के किसी भी सत्र से अधिक है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान खेले गए सत्र भी शामिल हैं । डिजनी स्टार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टूर्नामेंट का कुल वॉचटाइम 8028 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल से बीस फीसदी अधिक है । डिजनी स्टार (स्पोटर्स) के प्रमुख संजोग गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा , टाटा आईपीएल 2024 की रिकॉर्ड व्यूअरशिप से हम आहलादित हैं । हमने दर्शकों को केंद्र में रखकर कई पहल की जिससे दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ । डिजनी स्टार आईपीएल का 10 भाषाओं में प्रसारण कर रहा है जिसमें मूक, बधिरों और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिये स्पेशल फीड भी शामिल है ।( भाषा )

पहले दस मैचों में आईपीएल की रिकॉर्ड दर्शक संख्या
मुंबई, 4 अप्रैलइंडियन प्रीमियर लीग के पहले दस मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा जो टूर्नामेंट के किसी भी सत्र से अधिक है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान खेले गए सत्र भी शामिल हैं । डिजनी स्टार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टूर्नामेंट का कुल वॉचटाइम 8028 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल से बीस फीसदी अधिक है । डिजनी स्टार (स्पोटर्स) के प्रमुख संजोग गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा , टाटा आईपीएल 2024 की रिकॉर्ड व्यूअरशिप से हम आहलादित हैं । हमने दर्शकों को केंद्र में रखकर कई पहल की जिससे दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ । डिजनी स्टार आईपीएल का 10 भाषाओं में प्रसारण कर रहा है जिसमें मूक, बधिरों और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिये स्पेशल फीड भी शामिल है ।( भाषा )