पांचवें दिन भी भूख हड़ताल पर बैठा रहा युवक:विधायक मण्डलोई पहुंचे मिलने, कहा- विधानसभा में उठाएंगे भ्रष्टाचार का मुद्दा

आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार को लेकर शहर के समीप अंजड़ रोड़ पर आज (मंगलवार) पांच दिनों से RTO कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे अंजड़ निवासी अजय शर्मा से बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे अजय शर्मा से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरटीओ कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को वो विधानसभा में उठाएंगे। विधायक राजन मण्डलोई ने कहा कि एक ओर तो परिवहन विभाग के अधिकारी आरटीओ ऑफिस में दलालों की घुसपैठ रोकने के लिए एक से एक योजनाएं तैयार करने में जुटे हैं। इसी के चलते यहां पर पब्लिक से जुड़े सभी कार्यो को ऑनलाइन किया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि आरटीओ ऑफिस में दलाल अभी भी नासूर बने हुए हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी इनकी दुकान धड़ल्ले से चल रही हैं। जो भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच करवाएंगे। आए दिन आरटीओ कार्यालय की शिकायतें आती रहती है। जो भी करप्शन करने वाले है उनको हम छोड़ेंगे नही। आज पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे अजय शर्मा ने बताया कि यहां आरटीओ और एजेंट की मिलीभगत से खुलेआम रिश्वतखोरी हो रही है। फिटनेस सर्टिफिकेट, फाइनेंस, लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर और गाड़ी का वजन बढ़ाने जैसे कामों में रिश्वत का खेल एजेंट विवेक मलतारे की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होंने बताया कि आरटीओ दफ्तर (जिला परिवहन कार्यालय) दिन प्रतिदिन लूट का अड्डा बनता जा रहा है। बता दें कि लर्निंग लाइसेंस से लेकर वाहन परमिट, रिन्यूएबल, रजिस्ट्रेशन, नाम ट्रांसफर और परमानेंट लाइसेंस बनवाने विभाग की ओर से निर्धारित फीस से अधिक की वसूली की जा रही है। विभाग की मनमानी वसूली की शिकायत कई बार जिला प्रशासन से मेरे द्वारा की गई है। हालांकि, इस पर रोक लगाने में गंभीरता नहीं दिख्राई जा रही है। इसे लेकर में अपने परिवार के साथ RTO कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठा हूं।

आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार को लेकर शहर के समीप अंजड़ रोड़ पर आज (मंगलवार) पांच दिनों से RTO कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे अंजड़ निवासी अजय शर्मा से बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे अजय शर्मा से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरटीओ कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को वो विधानसभा में उठाएंगे। विधायक राजन मण्डलोई ने कहा कि एक ओर तो परिवहन विभाग के अधिकारी आरटीओ ऑफिस में दलालों की घुसपैठ रोकने के लिए एक से एक योजनाएं तैयार करने में जुटे हैं। इसी के चलते यहां पर पब्लिक से जुड़े सभी कार्यो को ऑनलाइन किया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि आरटीओ ऑफिस में दलाल अभी भी नासूर बने हुए हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी इनकी दुकान धड़ल्ले से चल रही हैं। जो भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच करवाएंगे। आए दिन आरटीओ कार्यालय की शिकायतें आती रहती है। जो भी करप्शन करने वाले है उनको हम छोड़ेंगे नही। आज पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे अजय शर्मा ने बताया कि यहां आरटीओ और एजेंट की मिलीभगत से खुलेआम रिश्वतखोरी हो रही है। फिटनेस सर्टिफिकेट, फाइनेंस, लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर और गाड़ी का वजन बढ़ाने जैसे कामों में रिश्वत का खेल एजेंट विवेक मलतारे की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होंने बताया कि आरटीओ दफ्तर (जिला परिवहन कार्यालय) दिन प्रतिदिन लूट का अड्डा बनता जा रहा है। बता दें कि लर्निंग लाइसेंस से लेकर वाहन परमिट, रिन्यूएबल, रजिस्ट्रेशन, नाम ट्रांसफर और परमानेंट लाइसेंस बनवाने विभाग की ओर से निर्धारित फीस से अधिक की वसूली की जा रही है। विभाग की मनमानी वसूली की शिकायत कई बार जिला प्रशासन से मेरे द्वारा की गई है। हालांकि, इस पर रोक लगाने में गंभीरता नहीं दिख्राई जा रही है। इसे लेकर में अपने परिवार के साथ RTO कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठा हूं।