धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

बचेली, 23 अप्रैल। नगर से करीब 5 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड़ नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रामायण मंडली द्वारा अखंड रामायाण पाठ किया गया। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पं. वेदप्रकाश पांडे द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन व हवन सम्पन्न कराया गया। अखंड रामायण पाठ के पश्चात हवन का आयोजन हुआ। हवन पश्चात महाभंडारा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनएमडीसी अधिकारी कर्मचारी, बचेली व किरदुल नगर के भक्तगण बैलाडिला पहाड़ी में स्थित हनुमान टेकरी पहुॅचकर बजरंगबली का दर्शनकर महाभंडारे में शामिल हुए। परियोजना से महाप्रबंधक पद सेवानिवृत हुए आर के गुप्ता रायपुर से बचेली आये आरके गुप्ता टेकरी पहुंचकर दर्शन किये। इस पूजा व महाभंडारा के आयोजन में एनएमडीसी सिविल विभाग के उपमा प्रबंधक एमएम अग्रवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त ठेकेदार इसके तैयारी में लगे रहे। यह मंदिर बैलाडिला की पहाड़ी में स्थित है। चट्टानो पर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। पहाड़ी रास्ते और कई मोड़ को पार करते यह मंदिर तक जाया जाता है। गौरतलब है कि 21 अगस्त 2008 को हनुमान टेकरी की स्थापना हुई थी। वर्ष में तीन बार हनुमान जयंती, स्थापना वर्ष व नववर्ष के उपलक्ष्य में पूजा पाठ किया जाता है। खदान क्षेत्र में स्थित होने के कारण आम लोगों के लिए जाना प्रतिबन्ध रहता है, लेकिन इस दिन प्रबंधन द्वारा छूट दी जाती है, लेकिन चेकपोस्ट पर दुपहिया वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा था। उमंग व उत्साह के साथ जन्मोत्सव में भक्त शामिल हुए। इसके अलावा नगर के मुख्य मार्ग स्थित बजरंग चौक हनुमान मंदिर, राम मंदिर, आकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर, हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। पूजा पश्चात भंडारा का भी आयोजन हुआ। जिसमें नगर के सभी भक्त हनुमान मंदिर पहुंचे।

धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
बचेली, 23 अप्रैल। नगर से करीब 5 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड़ नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रामायण मंडली द्वारा अखंड रामायाण पाठ किया गया। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पं. वेदप्रकाश पांडे द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन व हवन सम्पन्न कराया गया। अखंड रामायण पाठ के पश्चात हवन का आयोजन हुआ। हवन पश्चात महाभंडारा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनएमडीसी अधिकारी कर्मचारी, बचेली व किरदुल नगर के भक्तगण बैलाडिला पहाड़ी में स्थित हनुमान टेकरी पहुॅचकर बजरंगबली का दर्शनकर महाभंडारे में शामिल हुए। परियोजना से महाप्रबंधक पद सेवानिवृत हुए आर के गुप्ता रायपुर से बचेली आये आरके गुप्ता टेकरी पहुंचकर दर्शन किये। इस पूजा व महाभंडारा के आयोजन में एनएमडीसी सिविल विभाग के उपमा प्रबंधक एमएम अग्रवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त ठेकेदार इसके तैयारी में लगे रहे। यह मंदिर बैलाडिला की पहाड़ी में स्थित है। चट्टानो पर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। पहाड़ी रास्ते और कई मोड़ को पार करते यह मंदिर तक जाया जाता है। गौरतलब है कि 21 अगस्त 2008 को हनुमान टेकरी की स्थापना हुई थी। वर्ष में तीन बार हनुमान जयंती, स्थापना वर्ष व नववर्ष के उपलक्ष्य में पूजा पाठ किया जाता है। खदान क्षेत्र में स्थित होने के कारण आम लोगों के लिए जाना प्रतिबन्ध रहता है, लेकिन इस दिन प्रबंधन द्वारा छूट दी जाती है, लेकिन चेकपोस्ट पर दुपहिया वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा था। उमंग व उत्साह के साथ जन्मोत्सव में भक्त शामिल हुए। इसके अलावा नगर के मुख्य मार्ग स्थित बजरंग चौक हनुमान मंदिर, राम मंदिर, आकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर, हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। पूजा पश्चात भंडारा का भी आयोजन हुआ। जिसमें नगर के सभी भक्त हनुमान मंदिर पहुंचे।