घर से नगदी-जेवर चोरी

मालिक से चोरों की हाथापाई, धक्का देकर भागे छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज,13 फरवरी। रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 4 के एक सूने घर में रात में चोरों ने ताला तोडक़र आलमारी से नगदी एवं जेवरात चोरी कर ली। घर मालिक से चोरों की हाथापाई होने के बाद चोर उन्हें धक्का देकर भागने में सफल रहे। रात में ही थाना प्रभारी ललित यादव को सूचना देने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली एवं मौजूद पुलिस बल से आसपास के स्थान पर चारों तरफ खोजबीन की, परंतु कुछ सफलता नहीं मिल पाई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू कर दी है। गृह मालिक अजीत कुमार कश्यप (पिंटू) ने बताया कि हमारे रिश्तेदारी में कल शादी थी, जिसमें शामिल होने स्थानीय टाउन हॉल में लगभग 9.30 बजे हम लोग सपरिवार अपने घर में ताला लगाकर गए हुए थे। हम लोग शादी समारोह में लगभग 2 घंटे शामिल रहे। उसके बाद 11.30 बजे जब घर पहुंचा तो मैंने देखा कि घर का ग्रिल खुला है, तब तक कुछ लोग अंदर से बाहर निकल रहे थे। मैं जैसे ही उनके नजदीक जाने लगा, पूछने लगा-कौन हो, तब तक उनके हाथ में पकड़े हुए डंडे के द्वारा मुझ पर प्रहार कर दिया गया। जवाब में मैं भी उन्हीं के डंडे से उनको भी मारने का कोशिश की परंतु वे 4 लोग लगभग 25-30 वर्ष के युवा लोग थे जो मुझे धक्का मुक्की करते हुए भागने में सफल रहे। इतना हो हल्ला होने के बाद आसपास के मोहल्ले वाले भी उठकर मेरे घर के पास पहुंच गए, तब हम लोग उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी, उसके कुछ देर बाद ही थाना प्रभारी ललित यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए एवं अंदर जाकर घर में जब हम लोग देखें तो पता चला कि घर के अंदर का भी ताला टूटा हुआ था एवं रूम में स्थित अलमारी जिसमें नगद दो लाख अठारह हजार रुपए एवं लगभग चार लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे, उसका ताला तोडक़र चोर अपने साथ ले गए थे। इसकी लिखित शिकायत थाने में कर दी गई है।

घर से नगदी-जेवर चोरी
मालिक से चोरों की हाथापाई, धक्का देकर भागे छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज,13 फरवरी। रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 4 के एक सूने घर में रात में चोरों ने ताला तोडक़र आलमारी से नगदी एवं जेवरात चोरी कर ली। घर मालिक से चोरों की हाथापाई होने के बाद चोर उन्हें धक्का देकर भागने में सफल रहे। रात में ही थाना प्रभारी ललित यादव को सूचना देने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली एवं मौजूद पुलिस बल से आसपास के स्थान पर चारों तरफ खोजबीन की, परंतु कुछ सफलता नहीं मिल पाई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू कर दी है। गृह मालिक अजीत कुमार कश्यप (पिंटू) ने बताया कि हमारे रिश्तेदारी में कल शादी थी, जिसमें शामिल होने स्थानीय टाउन हॉल में लगभग 9.30 बजे हम लोग सपरिवार अपने घर में ताला लगाकर गए हुए थे। हम लोग शादी समारोह में लगभग 2 घंटे शामिल रहे। उसके बाद 11.30 बजे जब घर पहुंचा तो मैंने देखा कि घर का ग्रिल खुला है, तब तक कुछ लोग अंदर से बाहर निकल रहे थे। मैं जैसे ही उनके नजदीक जाने लगा, पूछने लगा-कौन हो, तब तक उनके हाथ में पकड़े हुए डंडे के द्वारा मुझ पर प्रहार कर दिया गया। जवाब में मैं भी उन्हीं के डंडे से उनको भी मारने का कोशिश की परंतु वे 4 लोग लगभग 25-30 वर्ष के युवा लोग थे जो मुझे धक्का मुक्की करते हुए भागने में सफल रहे। इतना हो हल्ला होने के बाद आसपास के मोहल्ले वाले भी उठकर मेरे घर के पास पहुंच गए, तब हम लोग उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी, उसके कुछ देर बाद ही थाना प्रभारी ललित यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए एवं अंदर जाकर घर में जब हम लोग देखें तो पता चला कि घर के अंदर का भी ताला टूटा हुआ था एवं रूम में स्थित अलमारी जिसमें नगद दो लाख अठारह हजार रुपए एवं लगभग चार लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे, उसका ताला तोडक़र चोर अपने साथ ले गए थे। इसकी लिखित शिकायत थाने में कर दी गई है।