दिवाली मनाने घर आया आरोपी पकड़ाया:ग्वालियर में 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, धोखेबाजी में थी आरोपी की तलाश

ग्वालियर में ठगी के आरोप में 4 साल से चकमा दे रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिवाली मनाने घर आया था। पुलिस को आरोपी की जमीन धोखाधड़ी मामले में तलाश थी। आरोपी से महराजपुरा थाना में पूछताछ की जा रही है। टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि साल 2021 में आदित्यपुरम निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास कई लोगों को जमीन के सौदे का झांसा देकर ठगी की वारदात और अमानत में खयानत कर फरार हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लग रहा था। मंगलवार रात पता चला था कि आरोपी ग्वालियर आने वाला है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई। रात को पता लगा कि वह सिरोल इलाके में देखा गया है। इसका पता चलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस की एक टीम उसकी घेराबंदी के लिए लगाई गई थी। घेराबंदी में सिरोल पुलिस ने की मदद, पकड़ा गया आरोपी आरोपी को पकड़ने पहुंची महाराजपुरा थाना पुलिस की सिरोल थाना पुलिस ने मदद की। सिरोल पुलिस की मदद से इलाके के CCTV कैमरे खंगालते हुए पुलिस राजेन्द्र एन्क्लेव पहुंची। यहां पर जब पुलिस ने उसके घर की घंटी बजाई तो आरोपी पलंग के नीचे जा छिप गया, लेकिन पूरी तैयारी से पहुंची पुलिस से वह बच नहीं सका। मकान बेचकर खरीदा था फ्लैट पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मामला दर्ज होने से पहले ही आरोपी ने अपना आदित्यपुरम का मकान बेच दिया था और पत्नी व बेटा-बेटी को सिरोल में फ्लैट लेकर दिया था, साथ ही उन्हें निर्देश थे कि वह किसी से भी ना मिले, जिससे पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके। खुद गुरुग्राम में रह रहा था मामला दर्ज होते ही दिनेश फरार हो गया था और गुरुग्राम (गुड़गांव) हरियाणा में रह रहा था। जब पुलिस को उसके गुरुग्राम में रहने का पता चला तो वह धौलपुर में रहने लगा था। उसके बाद फिर हरियाणा चला गया था। हर जगह वह अलग-अलग नाम से रहा, जिससे पुलिस उसका पता नहीं लगा सके। पुलिस को चकमा देने का किया था प्रयास जब पुलिस उसके फ्लैट पर पहुंची तो यहां पर उसके परिजनों ने उसका अलग नाम बताया था। परिजन का सोचना था इससे पुलिस चकमा खा जाएगी। पुलिस को सूचना सटीक मिली थी, तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस का कहना इस मामले में सीएसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में चार साल से पुलिस को चकमा दे रहे एक ठग को महाराजपुरा और सिरोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

दिवाली मनाने घर आया आरोपी पकड़ाया:ग्वालियर में 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, धोखेबाजी में थी आरोपी की तलाश
ग्वालियर में ठगी के आरोप में 4 साल से चकमा दे रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिवाली मनाने घर आया था। पुलिस को आरोपी की जमीन धोखाधड़ी मामले में तलाश थी। आरोपी से महराजपुरा थाना में पूछताछ की जा रही है। टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि साल 2021 में आदित्यपुरम निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास कई लोगों को जमीन के सौदे का झांसा देकर ठगी की वारदात और अमानत में खयानत कर फरार हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लग रहा था। मंगलवार रात पता चला था कि आरोपी ग्वालियर आने वाला है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई। रात को पता लगा कि वह सिरोल इलाके में देखा गया है। इसका पता चलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस की एक टीम उसकी घेराबंदी के लिए लगाई गई थी। घेराबंदी में सिरोल पुलिस ने की मदद, पकड़ा गया आरोपी आरोपी को पकड़ने पहुंची महाराजपुरा थाना पुलिस की सिरोल थाना पुलिस ने मदद की। सिरोल पुलिस की मदद से इलाके के CCTV कैमरे खंगालते हुए पुलिस राजेन्द्र एन्क्लेव पहुंची। यहां पर जब पुलिस ने उसके घर की घंटी बजाई तो आरोपी पलंग के नीचे जा छिप गया, लेकिन पूरी तैयारी से पहुंची पुलिस से वह बच नहीं सका। मकान बेचकर खरीदा था फ्लैट पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मामला दर्ज होने से पहले ही आरोपी ने अपना आदित्यपुरम का मकान बेच दिया था और पत्नी व बेटा-बेटी को सिरोल में फ्लैट लेकर दिया था, साथ ही उन्हें निर्देश थे कि वह किसी से भी ना मिले, जिससे पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके। खुद गुरुग्राम में रह रहा था मामला दर्ज होते ही दिनेश फरार हो गया था और गुरुग्राम (गुड़गांव) हरियाणा में रह रहा था। जब पुलिस को उसके गुरुग्राम में रहने का पता चला तो वह धौलपुर में रहने लगा था। उसके बाद फिर हरियाणा चला गया था। हर जगह वह अलग-अलग नाम से रहा, जिससे पुलिस उसका पता नहीं लगा सके। पुलिस को चकमा देने का किया था प्रयास जब पुलिस उसके फ्लैट पर पहुंची तो यहां पर उसके परिजनों ने उसका अलग नाम बताया था। परिजन का सोचना था इससे पुलिस चकमा खा जाएगी। पुलिस को सूचना सटीक मिली थी, तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस का कहना इस मामले में सीएसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में चार साल से पुलिस को चकमा दे रहे एक ठग को महाराजपुरा और सिरोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।