दो हफ्ते बाद पहाड़ी कोरवा की मिली लाश

नदी में मछली मारने गया था छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर,1 मार्च। विकासखंड के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर के लिपिलिपिडाँड़ स्थित गागर नदी में मछली मारने गया पहाड़ी कोरवा डूब गया था। आज दो सप्ताह बाद प्रशासनिक टीम की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया गया। ज्ञात हो कि 18 फरवरी को नरसिंहपुर निवासी पहाड़ी कोरवा अमीर साय उर्फ सूडुआ नरसिंहपुर के लिपिलिपिडाँड़ स्थित गगर नदी पर मछली मारने के दौरान डूब गया था। जिसके बाद प्रशासनिक टीम सहित एसडीआरएफ की टीम पहाड़ी कोरबा को ढूंढने में लगे रहे, परंतु उसके शव को बरामद नहीं कर सके। बुधवार को बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का सहित पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने रेस्क्यू में लगे एसडीआरएफ टीम व अन्य प्रशासनिक को पानी खाली कर पहाड़ी कोरवा के शव को ढूंढने के दिशा निर्देश दिए थे। बलरामपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के बाद रेस्क्यू टीम ने चैन पुलिंग जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर एवं बड़ी बड़ी पम्प लगाकर शुक्रवार को सुबह से घटना स्थल के पानी को खाली किया गया। पानी के कम होते ही रेस्क्यू टीम ने झग्गर के सहारे करीब 20 फुट सुरंग के अंदर से शव को निकालने में कामयाबी पाई। करीब 2 सप्ताह बाद शुक्रवार पहाड़ी कोरवा के शव को बरामद करने के बाद रेस्क्यू टीम एवं अन्य प्रशासनिक टीमों ने राहत की सांस ली है। सामरी विधायक पहुँची घटना स्थल पर विधानसभा सत्र खत्म होते ही आज सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मृतक के परिवारों से भेंट कर तात्कालिक पच्चीस हजार की सहायता राशि प्रदान करते हुए सांत्वना दी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल प्रवीण अग्रवाल नरसिंहपुर के उपसरपंच सतीश सिंह प्रदीप जायसवाल सहित अन्य प्रशानिक टीम मौजूद रहे।

दो हफ्ते बाद पहाड़ी कोरवा की मिली लाश
नदी में मछली मारने गया था छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर,1 मार्च। विकासखंड के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर के लिपिलिपिडाँड़ स्थित गागर नदी में मछली मारने गया पहाड़ी कोरवा डूब गया था। आज दो सप्ताह बाद प्रशासनिक टीम की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया गया। ज्ञात हो कि 18 फरवरी को नरसिंहपुर निवासी पहाड़ी कोरवा अमीर साय उर्फ सूडुआ नरसिंहपुर के लिपिलिपिडाँड़ स्थित गगर नदी पर मछली मारने के दौरान डूब गया था। जिसके बाद प्रशासनिक टीम सहित एसडीआरएफ की टीम पहाड़ी कोरबा को ढूंढने में लगे रहे, परंतु उसके शव को बरामद नहीं कर सके। बुधवार को बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का सहित पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने रेस्क्यू में लगे एसडीआरएफ टीम व अन्य प्रशासनिक को पानी खाली कर पहाड़ी कोरवा के शव को ढूंढने के दिशा निर्देश दिए थे। बलरामपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के बाद रेस्क्यू टीम ने चैन पुलिंग जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर एवं बड़ी बड़ी पम्प लगाकर शुक्रवार को सुबह से घटना स्थल के पानी को खाली किया गया। पानी के कम होते ही रेस्क्यू टीम ने झग्गर के सहारे करीब 20 फुट सुरंग के अंदर से शव को निकालने में कामयाबी पाई। करीब 2 सप्ताह बाद शुक्रवार पहाड़ी कोरवा के शव को बरामद करने के बाद रेस्क्यू टीम एवं अन्य प्रशासनिक टीमों ने राहत की सांस ली है। सामरी विधायक पहुँची घटना स्थल पर विधानसभा सत्र खत्म होते ही आज सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मृतक के परिवारों से भेंट कर तात्कालिक पच्चीस हजार की सहायता राशि प्रदान करते हुए सांत्वना दी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल प्रवीण अग्रवाल नरसिंहपुर के उपसरपंच सतीश सिंह प्रदीप जायसवाल सहित अन्य प्रशानिक टीम मौजूद रहे।