डोमिनो पिज़्ज़ा में नॉन वेज कर्मशाला में वेज पिज़्ज़ा बनाकर परोसा

रायपुर तेलीबांधा स्थित सिटी टावर के डोमिनो' पिज़्ज़ा आउटलेट में वेज पिज्जा को लेकर एक बड़ा मामला सामने निकल कर आया है इसमें एक ग्राहक ने खाद विभाग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि डोमिनोस पिज़्ज़ा आउटलेट में नॉनवेज कर्मशाला में वेज पिज़्ज़ा बनाकर ग्राहकों को भरोसा जा रहा है दिया जा रहा है इससे हिंदू संस्कृति के मानने वाले ग्राहकों को गहरा आघात पहुंचा है क्योंकि इंडियन स्टैंडर्ड के मानक माने जाने वाले पिज़्ज़ा सेंटर में इस तरह की लापरवाही हो रही है भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले ग्राहक सुरेंद्र उपाध्याय डोमिनो' पिज़्ज़ा में वेज पिज़्ज़ा आर्डर किए थे जिसे ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें नॉनवेज कर्मशाला से वेज पिज़्ज़ा निकाल कर दिया गया वही ग्राहक का आरोप है कि वेज पिज़्ज़ा का कर्मशाला बंद है और नॉनवेज धर्मशाला में ही वेज सामान तैयार किया जा रहे हैं जो की अनैतिक है और ग्राहकों के विश्वास के साथ बड़ा खिलवाड़ है थाने में दी गई शिकायत में ग्राहक ने आईएसओ सहित खाद विभाग के खाद्य निरीक्षक भूमि एवं पुलिस विभाग में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि ग्राहकों का भरोसा और उनके संस्कृति का धर्म का पालन ईमानदारी से हो सके लेकिन कहीं ना कहीं यह सवाल खड़ा हो रहा है कि इंडियन स्टैंडर्ड के इस तरह के आउटलेट में लापरवाही किस तरह से हो रही है कौन जिम्मेदार होगा

डोमिनो पिज़्ज़ा में नॉन वेज कर्मशाला में वेज पिज़्ज़ा बनाकर परोसा

रायपुर तेलीबांधा स्थित सिटी टावर के डोमिनो' पिज़्ज़ा आउटलेट में वेज पिज्जा को लेकर एक बड़ा मामला सामने निकल कर आया है इसमें एक ग्राहक ने खाद विभाग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि डोमिनोस पिज़्ज़ा आउटलेट में नॉनवेज कर्मशाला में वेज पिज़्ज़ा बनाकर ग्राहकों को भरोसा जा रहा है दिया जा रहा है इससे हिंदू संस्कृति के मानने वाले ग्राहकों को गहरा आघात पहुंचा है क्योंकि इंडियन स्टैंडर्ड के मानक माने जाने वाले पिज़्ज़ा सेंटर में इस तरह की लापरवाही हो रही है भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले ग्राहक सुरेंद्र उपाध्याय डोमिनो' पिज़्ज़ा में वेज पिज़्ज़ा आर्डर किए थे जिसे ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें नॉनवेज कर्मशाला से वेज पिज़्ज़ा निकाल कर दिया गया वही ग्राहक का आरोप है कि वेज पिज़्ज़ा का कर्मशाला बंद है और नॉनवेज धर्मशाला में ही वेज सामान तैयार किया जा रहे हैं जो की अनैतिक है और ग्राहकों के विश्वास के साथ बड़ा खिलवाड़ है थाने में दी गई शिकायत में ग्राहक ने आईएसओ सहित खाद विभाग के खाद्य निरीक्षक भूमि एवं पुलिस विभाग में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि ग्राहकों का भरोसा और उनके संस्कृति का धर्म का पालन ईमानदारी से हो सके लेकिन कहीं ना कहीं यह सवाल खड़ा हो रहा है कि इंडियन स्टैंडर्ड के इस तरह के आउटलेट में लापरवाही किस तरह से हो रही है कौन जिम्मेदार होगा