छत्तीसगढ़ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 दिसंबर। दंतेवाड़ा में जल जीवन मिशन महिलाओं हेतु वरदान साबित हो रही है। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत जारम में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर शुद्ध जल पहुंच रहा है।
कभी शुद्ध पेयजल की कमी से जूझते इस ग्राम में जल जीवन मिशन योजना ने घर-घर पानी पहुंचाकर ग्रामीणों की दिनचर्या को आसान बना दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम जारम स्थित है। इस गांव में बसाहट अंतर्गत 154 परिवार निवासरत है। ग्रामीणों आजीविका मुख्यत: खेती और मजदूरी है। इस गांव में पानी का मुख्य स्रोत हैंडपंप ही था। एकमात्र हैंडपंप के कारण यहां ग्रामीणों को हमेशा पानी के लिए पानी ,, पानी होना पड़ता था। विशेष तौर पर महिलाओं को जिनकी भीड़ पानी के लिए हैंडपंप के इर्द गिर्द ही जमा रहती थी। परन्तु अब केंद्रीय शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ने गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है। और इस मिशन के तहत कुल 6790 मीटर पाइप लाइन बिछाकर व 9 मीटर स्टेजिंग 4 सोलर के माध्यम से आज हर घर नल से शुद्ध पेयजल कुल 154 घरों और शासकीय भवनों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे आज हर घर में नल का पानी उपलब्ध है। इस कदम ने गांव जारम को हर घर जल ग्राम का दर्जा दिलाया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 दिसंबर। दंतेवाड़ा में जल जीवन मिशन महिलाओं हेतु वरदान साबित हो रही है। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत जारम में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर शुद्ध जल पहुंच रहा है।
कभी शुद्ध पेयजल की कमी से जूझते इस ग्राम में जल जीवन मिशन योजना ने घर-घर पानी पहुंचाकर ग्रामीणों की दिनचर्या को आसान बना दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम जारम स्थित है। इस गांव में बसाहट अंतर्गत 154 परिवार निवासरत है। ग्रामीणों आजीविका मुख्यत: खेती और मजदूरी है। इस गांव में पानी का मुख्य स्रोत हैंडपंप ही था। एकमात्र हैंडपंप के कारण यहां ग्रामीणों को हमेशा पानी के लिए पानी ,, पानी होना पड़ता था। विशेष तौर पर महिलाओं को जिनकी भीड़ पानी के लिए हैंडपंप के इर्द गिर्द ही जमा रहती थी। परन्तु अब केंद्रीय शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ने गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है। और इस मिशन के तहत कुल 6790 मीटर पाइप लाइन बिछाकर व 9 मीटर स्टेजिंग 4 सोलर के माध्यम से आज हर घर नल से शुद्ध पेयजल कुल 154 घरों और शासकीय भवनों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे आज हर घर में नल का पानी उपलब्ध है। इस कदम ने गांव जारम को हर घर जल ग्राम का दर्जा दिलाया है।