चोर, लुटेरों के लिए कमल विहार मुफीद

तडक़े मार्निंग वाक कर रहे युवक पर चाकू से हमला, लोग मकान बेचने लगे छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। पहले गैंगरेप कर जिंदा जलाया,एक शादी में चाकूबाजी और अब मार्निंग वाक कर रहे व्यक्ति से लूट और चाकू से हमला। राजधानी शहर का कमल विहार इन दिनों बदमाशों चोरो लुटेरो का गढ़ बनता जा रहा है। मुजगहन और टिकरापारा थाने के बीच का यह हिस्सा दोनों के कार्यक्षेत्र के विवाद में अपराधियों के लिए मुफीद हो गया है। पिछला हिस्सा होने से टिकरापारा पुलिस गंभीर नहीं रहती और मुजगहन पुलिस, टिकरापारा का इलाका मानकर आंख बंद किए हुए है। कमल विहार के सेक्टर 1-6 का इलाका टिकरापारा और 6 के बाद के सभी सेक्टर मुजगहन थाने के अंतर्गत आते हैं। इसका फायदा उठा कर अपराधी अब रात ही नहीं पहट को भी वारदात करने लगे हैं। रविवार सुबह करीब 5.30 बजे कमल विहार की सूनी सडक़ पर चाकूबाजी कर भाग निकले। उस वक्त तेज कुमार डड़सेना (20) मार्निंग वाक और फिजिकल वर्कआउट कर रहा था। इलाके के मोतीनगर भैरव नगर के एक बालक छात्रावास में रहकर तेज कुमार किसी फिजिकल एग्जाम की तैयारी कर रहा है । पीछे से आए दो बाइक सवार ने उसे रोका और जेब में रखे पैसे छीना झपटी करने लगे ।डड़सेना ने विरोध किया और अपने बचाव में भारी पडऩे लगा तो एक लुटेरे ने उस पर चाकू से हमला कर भाग निकले। इसकी सूचना पर तेज कुमार के दोस्तों ने उसे डड़सेना अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी । बसना निवाली माता पिता रायपुर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। यहां बता दे कि इस इलाके में न केवल सरकारी संपत्ति की बल्कि घरों में भी चोरियां हो रहीं हैं। पिछले दिनों हुई एक चोरी के वीडियो फुटेज में चोर नजर भी आए थे लेकिन अब तक पकड़ से दूर हैं। वहीं यहां बढ़ती घटनाओं को लेकर रहवासियों की मांग पर चौकी मंजूरी मिल गई है लेकिन अब तक खुल नहीं पाई । यह कमल विहार भाजपा की महत्वाकांक्षी आवासीय प्रोजेक्ट रहा है । बीते पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार ने इसके विकास ुर बेरूखी दिखाई । अब भाजपा पुन सत्तासीन होने के बाद भी विकास को लेकर कोई रूचि नजर नहीं आ रही है । सुरक्षा के अभाव के चलते लोग अपने मकान बेचने मजबूर हो रहे हैं। विधानसभा में कार्यरत एक ऐसे ही अधिकारी ने अपना मकान बेचने की सूचना सार्वजनिक किया है । डेंटल कॉलेज के सामने रक्सेल गैंग का बलवा इधर शनिवार शाम डेंटल कॉलेज के सामने स्थित एक होटल संचालक की पिटाई कर होटल में की तोडफ़ोड़ की। जय रक्सेल गैंग के लोग होटल संचालक पर तलवार, लाठी डंडों से हमला और तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। इस बलवे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मौदहापारा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

चोर, लुटेरों के लिए कमल विहार मुफीद
तडक़े मार्निंग वाक कर रहे युवक पर चाकू से हमला, लोग मकान बेचने लगे छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। पहले गैंगरेप कर जिंदा जलाया,एक शादी में चाकूबाजी और अब मार्निंग वाक कर रहे व्यक्ति से लूट और चाकू से हमला। राजधानी शहर का कमल विहार इन दिनों बदमाशों चोरो लुटेरो का गढ़ बनता जा रहा है। मुजगहन और टिकरापारा थाने के बीच का यह हिस्सा दोनों के कार्यक्षेत्र के विवाद में अपराधियों के लिए मुफीद हो गया है। पिछला हिस्सा होने से टिकरापारा पुलिस गंभीर नहीं रहती और मुजगहन पुलिस, टिकरापारा का इलाका मानकर आंख बंद किए हुए है। कमल विहार के सेक्टर 1-6 का इलाका टिकरापारा और 6 के बाद के सभी सेक्टर मुजगहन थाने के अंतर्गत आते हैं। इसका फायदा उठा कर अपराधी अब रात ही नहीं पहट को भी वारदात करने लगे हैं। रविवार सुबह करीब 5.30 बजे कमल विहार की सूनी सडक़ पर चाकूबाजी कर भाग निकले। उस वक्त तेज कुमार डड़सेना (20) मार्निंग वाक और फिजिकल वर्कआउट कर रहा था। इलाके के मोतीनगर भैरव नगर के एक बालक छात्रावास में रहकर तेज कुमार किसी फिजिकल एग्जाम की तैयारी कर रहा है । पीछे से आए दो बाइक सवार ने उसे रोका और जेब में रखे पैसे छीना झपटी करने लगे ।डड़सेना ने विरोध किया और अपने बचाव में भारी पडऩे लगा तो एक लुटेरे ने उस पर चाकू से हमला कर भाग निकले। इसकी सूचना पर तेज कुमार के दोस्तों ने उसे डड़सेना अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी । बसना निवाली माता पिता रायपुर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। यहां बता दे कि इस इलाके में न केवल सरकारी संपत्ति की बल्कि घरों में भी चोरियां हो रहीं हैं। पिछले दिनों हुई एक चोरी के वीडियो फुटेज में चोर नजर भी आए थे लेकिन अब तक पकड़ से दूर हैं। वहीं यहां बढ़ती घटनाओं को लेकर रहवासियों की मांग पर चौकी मंजूरी मिल गई है लेकिन अब तक खुल नहीं पाई । यह कमल विहार भाजपा की महत्वाकांक्षी आवासीय प्रोजेक्ट रहा है । बीते पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार ने इसके विकास ुर बेरूखी दिखाई । अब भाजपा पुन सत्तासीन होने के बाद भी विकास को लेकर कोई रूचि नजर नहीं आ रही है । सुरक्षा के अभाव के चलते लोग अपने मकान बेचने मजबूर हो रहे हैं। विधानसभा में कार्यरत एक ऐसे ही अधिकारी ने अपना मकान बेचने की सूचना सार्वजनिक किया है । डेंटल कॉलेज के सामने रक्सेल गैंग का बलवा इधर शनिवार शाम डेंटल कॉलेज के सामने स्थित एक होटल संचालक की पिटाई कर होटल में की तोडफ़ोड़ की। जय रक्सेल गैंग के लोग होटल संचालक पर तलवार, लाठी डंडों से हमला और तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। इस बलवे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मौदहापारा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।