चांदी के मुकुट चोरी करने और गलाने वाले तीन गिरफ्तार

मोहल्ले वालों ने पकडक़र पुलिस को सौंपा था छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 9 अप्रैल।जोरापारा स्थित प्राचीन मंदिर से मुकुट चोरी करने वाले केतन शाह और उन्हें खरीदकर गलाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । मनीष साहू ने शनिवार को मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था।6 अप्रैल को मोहल्ले के राकेश साहू ने फोन कर बताया कि बरमदेव मंदिर की मूर्ति के सिर में लगा चांदी का मुकुट नहीं है। कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के मूर्ति का चांदी का मुकूट चोरी कर फरार हो गया था। इस पर थाना मौदहापारा में धारा 379, 411, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया । मोहल्ले वालों ने मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर आरोपी को ट्रेस कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी स्वीकार करने के साथ-साथ चोरी के चांदी के मुकुट को गोलबाजार निवासी अभिजीत घोसले एवं कमल सोनी के पास बिक्री करना बताया । पुलिस ने दोनों को पकडक़र पूछताछ करने पर मुकुट को गला देना बताया । आरोपी अभिजीत घोसले एवं कमल सोनी को धारा 411, 34 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया। उनसे गली हुई चांदी जप्त कर किया गया। गिरफ्तार आरोपी-केतन शाह (42) साल निवासी कंचन गंगा थाना डीडी नगर। अभिजीत घोसले (19 ) निवासी हलवाई लाईन गोलाबाजार। कमल सोनी पिता अर्जुन सोनी ( 60 ) निवासी हलवाई लाईन गोलबाजार रायपुर।

चांदी के मुकुट चोरी करने और गलाने वाले तीन गिरफ्तार
मोहल्ले वालों ने पकडक़र पुलिस को सौंपा था छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 9 अप्रैल।जोरापारा स्थित प्राचीन मंदिर से मुकुट चोरी करने वाले केतन शाह और उन्हें खरीदकर गलाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । मनीष साहू ने शनिवार को मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था।6 अप्रैल को मोहल्ले के राकेश साहू ने फोन कर बताया कि बरमदेव मंदिर की मूर्ति के सिर में लगा चांदी का मुकुट नहीं है। कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के मूर्ति का चांदी का मुकूट चोरी कर फरार हो गया था। इस पर थाना मौदहापारा में धारा 379, 411, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया । मोहल्ले वालों ने मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर आरोपी को ट्रेस कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी स्वीकार करने के साथ-साथ चोरी के चांदी के मुकुट को गोलबाजार निवासी अभिजीत घोसले एवं कमल सोनी के पास बिक्री करना बताया । पुलिस ने दोनों को पकडक़र पूछताछ करने पर मुकुट को गला देना बताया । आरोपी अभिजीत घोसले एवं कमल सोनी को धारा 411, 34 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया। उनसे गली हुई चांदी जप्त कर किया गया। गिरफ्तार आरोपी-केतन शाह (42) साल निवासी कंचन गंगा थाना डीडी नगर। अभिजीत घोसले (19 ) निवासी हलवाई लाईन गोलाबाजार। कमल सोनी पिता अर्जुन सोनी ( 60 ) निवासी हलवाई लाईन गोलबाजार रायपुर।