गाइडलाइन पर 20 मार्च तक सुझाव आमंत्रित:रजिस्ट्रार कार्यालय, ई-मेल और वॉट्सऐप से भेजें, 1 अप्रैल से होगी लागू

इंदौर में अचल संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइन बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। लोग अपने सुझाव 16 से 20 मार्च 2025 तक दोपहर 3 बजे तक वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालयों में दे सकते हैं। सुझाव ई-मेल drindore2@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 9893320632 पर भी भेजे जा सकते हैं। यह प्रस्ताव शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक महेन्द्र हार्डिया की मौजूदगी में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में तैयार किया गया। इसमें 3226 क्षेत्र/लोकेशन में संपत्ति की गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव शामिल है। 20 मार्च तक सुझाव लेने के बाद उन पर अमल होगा, और 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में 4680 में से 3226 लोकेशन पर बढ़ेगी गाइडलाइन:636 लोकेशन में 51% बढ़ेगी दर, प्रशासन ने 20 तक मांगे दावे-आपत्ति

गाइडलाइन पर 20 मार्च तक सुझाव आमंत्रित:रजिस्ट्रार कार्यालय, ई-मेल और वॉट्सऐप से भेजें, 1 अप्रैल से होगी लागू
इंदौर में अचल संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइन बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। लोग अपने सुझाव 16 से 20 मार्च 2025 तक दोपहर 3 बजे तक वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालयों में दे सकते हैं। सुझाव ई-मेल drindore2@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 9893320632 पर भी भेजे जा सकते हैं। यह प्रस्ताव शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक महेन्द्र हार्डिया की मौजूदगी में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में तैयार किया गया। इसमें 3226 क्षेत्र/लोकेशन में संपत्ति की गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव शामिल है। 20 मार्च तक सुझाव लेने के बाद उन पर अमल होगा, और 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में 4680 में से 3226 लोकेशन पर बढ़ेगी गाइडलाइन:636 लोकेशन में 51% बढ़ेगी दर, प्रशासन ने 20 तक मांगे दावे-आपत्ति