उरंदाबेड़ा व ईरागांव में एसएसटी दलों को लगातार चौकसी करने निर्देश

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 24 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर ने बड़ेडोंगर, कोटपाड़ एवं उरंदाबेड़ा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर ने आवश्यक न्यूनतम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए बिजली, पेयजल, मतदान हेतु कक्ष, गर्मी से बचाव हेतु पंखा अथवा कूलर की व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु रैंप, छायादार विरामस्थल एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान भैसाबेड़ा स्थित स्कूल में नलकूप के धसकने की घटना को देखते हुए नलकूप खनन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उरन्दाबेड़ा एवं ईरागांव में बनाये गए अंतरजिला सीमा पर स्थित चेकपोस्टों पर ड्यूटी में कार्यरत स्थैतिक निगरानी दल के कर्मचारियों से मुलाकात कर आगामी लोकसभा निर्वाचनों को प्रभावित करने वाली किसी भी वस्तु को सीमा के पार जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित करते हुए चेकिंग के दौरान सभी यात्रियों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा प्रत्येक कार्यवाही का ड्यूटी लगाई गई वीडियोग्राफी दल के माध्यम से वीडियोग्राफी अवश्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दल की ड्यूटी पंजी की जांच करते हुए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने एवं ड्यूटी बदलते वक्त दूसरे दल के आने से पूर्व चेक पोस्ट से ना हटने के निर्देश दिए।

उरंदाबेड़ा व ईरागांव में एसएसटी दलों को लगातार चौकसी करने  निर्देश
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 24 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर ने बड़ेडोंगर, कोटपाड़ एवं उरंदाबेड़ा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर ने आवश्यक न्यूनतम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए बिजली, पेयजल, मतदान हेतु कक्ष, गर्मी से बचाव हेतु पंखा अथवा कूलर की व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु रैंप, छायादार विरामस्थल एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान भैसाबेड़ा स्थित स्कूल में नलकूप के धसकने की घटना को देखते हुए नलकूप खनन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उरन्दाबेड़ा एवं ईरागांव में बनाये गए अंतरजिला सीमा पर स्थित चेकपोस्टों पर ड्यूटी में कार्यरत स्थैतिक निगरानी दल के कर्मचारियों से मुलाकात कर आगामी लोकसभा निर्वाचनों को प्रभावित करने वाली किसी भी वस्तु को सीमा के पार जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित करते हुए चेकिंग के दौरान सभी यात्रियों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा प्रत्येक कार्यवाही का ड्यूटी लगाई गई वीडियोग्राफी दल के माध्यम से वीडियोग्राफी अवश्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दल की ड्यूटी पंजी की जांच करते हुए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने एवं ड्यूटी बदलते वक्त दूसरे दल के आने से पूर्व चेक पोस्ट से ना हटने के निर्देश दिए।