इंदौर से देवास लेकर जा रहे थे अवैध शराब:पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा; 6 पेटी में करीब 76 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
इंदौर से देवास लेकर जा रहे थे अवैध शराब:पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा; 6 पेटी में करीब 76 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
इंदौर के तिलक नगर पुलिस ने दो युवकों को मंहगी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी कार में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें दबोच लिया। कार से करीब 6 पेटी शराब जब्त हुई है। पूछताछ में उन्होंने यहां से देवास में अवैध तरीके से शराब बेचने की बात कही है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने स्कीम नंबर 140 के पास से देवेंद्र पुत्र दिलीप सिंह सैंधव निवासी पटेल मोहल्ला चापड़ा और धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश सैंधव निवासी नेमावर रोड के पास चापड़ा जिला देवास को पकड़ा है। आरोपी कार नंबर MP04CA6504 में सवार थे। पुलिस ने कार की पिछली सीट और डिक्की में देखा तो वहां शराब की पेटियां जमी हुई थी। 6 पेटी में करीब 76 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर से शराब लेकर देवास जा रहे थे। वह यहीं शराब बेचने का काम करते है। वह मोबाइल पर ऑर्डर लेते है। इसके बाद कस्टमर को डिलीवरी देते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर के तिलक नगर पुलिस ने दो युवकों को मंहगी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी कार में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें दबोच लिया। कार से करीब 6 पेटी शराब जब्त हुई है। पूछताछ में उन्होंने यहां से देवास में अवैध तरीके से शराब बेचने की बात कही है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने स्कीम नंबर 140 के पास से देवेंद्र पुत्र दिलीप सिंह सैंधव निवासी पटेल मोहल्ला चापड़ा और धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश सैंधव निवासी नेमावर रोड के पास चापड़ा जिला देवास को पकड़ा है। आरोपी कार नंबर MP04CA6504 में सवार थे। पुलिस ने कार की पिछली सीट और डिक्की में देखा तो वहां शराब की पेटियां जमी हुई थी। 6 पेटी में करीब 76 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर से शराब लेकर देवास जा रहे थे। वह यहीं शराब बेचने का काम करते है। वह मोबाइल पर ऑर्डर लेते है। इसके बाद कस्टमर को डिलीवरी देते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।