अल-क़ायदा के नेता बतारफ़ी की मौत की ख़बर, अमेरिका ने रखा था 50 लाख डॉलर का ईनाम

अल-क़ायदा की यमन शाखा ने अपने नेता ख़ालिद बतारफ़ी की मौत की ख़बर दी है. हालांकि उनकी मौत किन हालात में हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. अरब प्रायद्वीप में अल-क़ायदा (एक्यूएपी) के एक वीडियो में दिख रहा है कि बतारफ़ी का शव कफ़न में लिपटा है. उनके शरीर पर संगठन का बैनर लिपटा है. संगठन से जुड़े एक सीनियर सदस्य ने हालांकि ये नहीं बताया कि उनकी मौत कैसे हुई है. लेकिन उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे पता चलता है कि वो अपने पूर्ववर्ती की तरह नहीं मारे गए. बतारफ़ी उम्र के चौथे दशक में थे और सऊदी अरब के नागरिक थे. वो 2020 में एक्यूएपी के नेता बने. अमेरिका ने उन्हें 2018 में ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाल दिया था. उन पर पचास लाख डॉलर का ईनाम रखा गया था. एक्यूएपी के मीडिया आउटलेट की सोशल मीडिया पोस्ट में संगठन के अधिकारी अबु खुबैब अल-सुडानी एक बयान पढ़ते दिख रहे हैं, जिसमें बतारफ़ी की मौत की सूचना दी जा रही है. इसमें ये नहीं कहा गया कि किसी ने उन पर हमला कर उन्हें मार डाला है.(bbc.com/hindi)

अल-क़ायदा के नेता बतारफ़ी की मौत की ख़बर, अमेरिका ने रखा था 50 लाख डॉलर का ईनाम
अल-क़ायदा की यमन शाखा ने अपने नेता ख़ालिद बतारफ़ी की मौत की ख़बर दी है. हालांकि उनकी मौत किन हालात में हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. अरब प्रायद्वीप में अल-क़ायदा (एक्यूएपी) के एक वीडियो में दिख रहा है कि बतारफ़ी का शव कफ़न में लिपटा है. उनके शरीर पर संगठन का बैनर लिपटा है. संगठन से जुड़े एक सीनियर सदस्य ने हालांकि ये नहीं बताया कि उनकी मौत कैसे हुई है. लेकिन उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे पता चलता है कि वो अपने पूर्ववर्ती की तरह नहीं मारे गए. बतारफ़ी उम्र के चौथे दशक में थे और सऊदी अरब के नागरिक थे. वो 2020 में एक्यूएपी के नेता बने. अमेरिका ने उन्हें 2018 में ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाल दिया था. उन पर पचास लाख डॉलर का ईनाम रखा गया था. एक्यूएपी के मीडिया आउटलेट की सोशल मीडिया पोस्ट में संगठन के अधिकारी अबु खुबैब अल-सुडानी एक बयान पढ़ते दिख रहे हैं, जिसमें बतारफ़ी की मौत की सूचना दी जा रही है. इसमें ये नहीं कहा गया कि किसी ने उन पर हमला कर उन्हें मार डाला है.(bbc.com/hindi)