इंडोनेशिया : उड़ते विमान में ही सो गए दोनों पायलट लेकिन सुरक्षित उतरा विमान

इंडोनेशिया की एक एयरलाइंस बाटिक एयर के दोनों पायलट बीच उड़ान में ही सो गए. इंडोनेशियाई सरकार अब इस चौंकाने वाली घटना की जांच में लगी है. बाटिक एयर का ये विमान 25 जनवरी को राजधानी जकार्ता से सुलावेसी की उड़ान पर था. 28 मिनट तक ये विमान इसी तरह उड़ता रहा. बताया जा रहा है दोनों पायलटों में से एक अपने नवजात जुड़वां बच्चों की देखरेख के काम से थक गया था. इस वजह से ड्यूटी के दौरान उसे नींद आ गई थी. दोनों पायलटों के सो जाने की वजह से विमान थोड़ी देर तक रास्ता भटक गया लेकिन आखिरकार इसे सुरक्षित उतारने में कामयाबी मिल गई. इसमें सवार सभी 153 पैसेंजर सुरक्षित थे. इस लापरवाही के आरोप में दोनों पायलटों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है. परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 वर्षीय पायलट ने विमान उड़ने के बाद अपने सह-पायलट से आधे घंटे तक इसका नियंत्रण रखने को कहा. मुख्य पायलट ने कहा कि उसे थोड़ी देर आराम चाहिए. लेकिन थोड़ी देर बाद को-पायलट भी सो गया.(bbc.com/hindi)

इंडोनेशिया : उड़ते विमान में ही सो गए दोनों पायलट लेकिन सुरक्षित उतरा विमान
इंडोनेशिया की एक एयरलाइंस बाटिक एयर के दोनों पायलट बीच उड़ान में ही सो गए. इंडोनेशियाई सरकार अब इस चौंकाने वाली घटना की जांच में लगी है. बाटिक एयर का ये विमान 25 जनवरी को राजधानी जकार्ता से सुलावेसी की उड़ान पर था. 28 मिनट तक ये विमान इसी तरह उड़ता रहा. बताया जा रहा है दोनों पायलटों में से एक अपने नवजात जुड़वां बच्चों की देखरेख के काम से थक गया था. इस वजह से ड्यूटी के दौरान उसे नींद आ गई थी. दोनों पायलटों के सो जाने की वजह से विमान थोड़ी देर तक रास्ता भटक गया लेकिन आखिरकार इसे सुरक्षित उतारने में कामयाबी मिल गई. इसमें सवार सभी 153 पैसेंजर सुरक्षित थे. इस लापरवाही के आरोप में दोनों पायलटों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है. परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 वर्षीय पायलट ने विमान उड़ने के बाद अपने सह-पायलट से आधे घंटे तक इसका नियंत्रण रखने को कहा. मुख्य पायलट ने कहा कि उसे थोड़ी देर आराम चाहिए. लेकिन थोड़ी देर बाद को-पायलट भी सो गया.(bbc.com/hindi)