ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
Truck hit the bike
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 20 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीडीह के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक घरेलू गैस सिलेंडर लेकर कसडोल की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम डोंगरीडीह के पास ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में उपचार के लिए कसडोल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर थाना लवन पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।