KVS ADMISSION- केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 11 तक प्रवेश के लिए समय सारणी एवं गाइडलाइन

KVS ADMISSION

KVS ADMISSION- केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 11 तक प्रवेश के लिए समय सारणी एवं गाइडलाइन

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सभी केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए नोटिस, शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 27 मार्च 2023 से प्रारंभ हो जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया 
✔ शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत। 
✔ सेवा श्रेणी वरीयता क्रम श्रेणी एक एवं दो में से चयनित। 
✔ उपरोक्त में शामिल आरक्षित कोटे में से भरी सीटों के बाद रिक्त बची सीटों पर प्रवेश। 
✔ यदि उपरोक्त प्रवेश प्रक्रिया में पर्याप्त आवेदन प्राप्त ना हुए हो तो शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेश हेतु दूसरी अधिसूचना दिनांक 3 मई 2030 को जारी की जाएगी। 
✔ एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 4 मई 2023 से प्रारंभ होकर लास्ट डेट 11 मई 2023 तक किए जा सकते हैं। 
✔ चयन सूची का प्रकाशन दिनांक 18 मई और 25 मई को किया जाएगा। 


KVS ADMISSION class 2nd to class 11th - कक्षा 2 से कक्षा 11 तक
✔ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ दिनांक 3 अप्रैल 2023 
✔ रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 12 अप्रैल 2023 
✔ डिक्लेरेशन ऑफ लिस्ट 17 अप्रैल 2023
✔ एडमिशन की औपचारिक कार्रवाई 18 29 अप्रैल तक। 
✔ कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2023 
✔ केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन- कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद। 
✔ प्रवेश सूची- कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित होने के 20 दिन बाद। 
✔ कक्षा 11 में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का एडमिशन हो जाने के बाद यदि सीट खाली रहती है तो अन्य विद्यार्थियों को एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।