गुणवत्ता जांच: 3 कृषि केन्द्रों से लिए बीजों के 8 नमूने
jagtachhattisgarh

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 2 जून। आगामी खरीफ कृषि वर्ष 2024-25 को देखते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर इत्यादि की उपलब्धता हेतु जिले के विकासखण्डों के सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का नमूना लेकर गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कृषि सामग्र्री उपलब्ध कराने वाली व्यवसायिक केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को कृषि विभाग के उप संचालक डीपी तांडे के मार्गदर्शन में दहीकोंगा, बनियागांव और बड़े राजपुर विकास खण्ड के कोरगांव में संचालित दुकानों से बीजों के कुल 8 नमूनों को प्रयोगशाला भेजने के लिए संग्रहण किया गया। जिनमें दहीकोंगा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के बीज के 5 नमूने, शिवाय कृषि केन्द्र बनियागांव के बीज के 2 नमूने और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरगांव से बीज का 1 नमूना संग्रहण किया गया। इसके साथ ही उपलब्ध स्टॉक का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन भी किया गया। इस दौरान कार्यवाही में बीज, खाद एवं कीटनाशक निरीक्षक श्री शशिकांत नाग, श्री शेषमणि पाण्डे सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।