स्कार्पियो में गांजा तस्करी, एमपी का आरोपी बंदी

jagtachhattisgarh

स्कार्पियो में गांजा तस्करी, एमपी का आरोपी बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता केशकाल /कोंडागांव, 31 मई। स्कार्पियों में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के कब्जे से 63.59 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 6 लाख 30 हजार रूपये एवं स्कार्पियो किमती लगभग 12 लाख कुल 18,30,000 की सामाग्री जब्त की गई। कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार जिले में अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ केशकाल पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को केशकाल पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो से लगभग 64 किलो गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ओडिशा से गांजा खपाने मध्यप्रदेश लेकर जा रहा था तस्कर इस सम्बंध में जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि केशकाल पुलिस टीम के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी-15-टी- 3568 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से कोण्डागाँव से रायपुर की ओर जा रहा है। उक्त वाहन को रोक कर उससे पूछताछ करने पर अपना नाम कपील अहिरवा, सागर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। उक्त वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की के अंदर भरकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 3 बोरी अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 63.590 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीबन 6 लाख 30 हजार रूपये है। साथ ही स्कार्पियो वाहन किमती लगभग 12 लाख रुपए के साथ कुल 18,30,000 रुपए को जब्त किया गया है। आरोपी शिव कुमार अहिरवार के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।