IGIA: जिन पर थी मरहम लगाने की जिम्मेदारी, ठग बन यात्रियों को देते रहे 'जख्म'
IGI AIRPORT: आरोपी एयरपोर्ट पर सामान भूलकर गए यात्रियों को फोन कर ठगी का शिकार बनाते थे. ठगी के इस मामले में अब तक 2 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है.
