6 ईंट भट्ठों से 45 टन अवैध कोयला बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर,16 फरवरी। ईंट भट्ठा में अवैध रूप से कोयला का भण्डारण कर खपाने के मामले मे सरगुजा पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर 6 ईंट भट्ठा में दबिश देकर लगभग 45 टन अवैध कोयला किया है। ईंट भट्ठा संचालकों के कब्जे से अवैध कोयले के माध्यम से पकाई जा रही कुल 1 लाख 30 हजार र्इंट जब्त किया गया है। सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित अमेरा कोयला खदान से लगातार कोयला चोरी के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों पर सरगुजा पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कल देर शाम अभियान चलाकर लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत स्तित र्इंट भट्ठों में दबिश देकर कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान र्इंट भट्ठे में भंडारित कोयला के सम्बन्ध में संचालकों से पूछताछ की गई। संयुक्त टीम द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए जूनाडीह, सिरकोतंगा, गुमगरा कला, बिनकरा, गणेशपुर स्तिथ कुल 6 ईंट भट्ठा में दबिश दी गई। यहां र्इंट पकाने हेतु भण्डारित किये हुए कोयले के सम्बन्ध मे ईट भट्टा संचालकों से पूछताछ की गई। संचालकों द्वारा अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्रवाई के दौरान 6 र्इंट भट्ठों से कुल 45 टन कोयला जब्त किया गया एवं अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान से विभिन्न माध्यमों से कोयले की चोरी करवाकर ईट पकाने हेतु भट्टा मे रखना स्वीकार किया गया। मामले में 45 टन कोयले के साथ अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 1 लाख 30 हजार र्इंट को भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सम्पूर्ण कार्रवाई में सरगुजा पुलिस, खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

6 ईंट भट्ठों से 45 टन अवैध कोयला बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर,16 फरवरी। ईंट भट्ठा में अवैध रूप से कोयला का भण्डारण कर खपाने के मामले मे सरगुजा पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर 6 ईंट भट्ठा में दबिश देकर लगभग 45 टन अवैध कोयला किया है। ईंट भट्ठा संचालकों के कब्जे से अवैध कोयले के माध्यम से पकाई जा रही कुल 1 लाख 30 हजार र्इंट जब्त किया गया है। सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित अमेरा कोयला खदान से लगातार कोयला चोरी के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों पर सरगुजा पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कल देर शाम अभियान चलाकर लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत स्तित र्इंट भट्ठों में दबिश देकर कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान र्इंट भट्ठे में भंडारित कोयला के सम्बन्ध में संचालकों से पूछताछ की गई। संयुक्त टीम द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए जूनाडीह, सिरकोतंगा, गुमगरा कला, बिनकरा, गणेशपुर स्तिथ कुल 6 ईंट भट्ठा में दबिश दी गई। यहां र्इंट पकाने हेतु भण्डारित किये हुए कोयले के सम्बन्ध मे ईट भट्टा संचालकों से पूछताछ की गई। संचालकों द्वारा अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्रवाई के दौरान 6 र्इंट भट्ठों से कुल 45 टन कोयला जब्त किया गया एवं अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान से विभिन्न माध्यमों से कोयले की चोरी करवाकर ईट पकाने हेतु भट्टा मे रखना स्वीकार किया गया। मामले में 45 टन कोयले के साथ अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 1 लाख 30 हजार र्इंट को भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सम्पूर्ण कार्रवाई में सरगुजा पुलिस, खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।