दोनों को भारी वाहनों ने कुचला
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। जिले में दो सडक़ हादसों में एक युवक समेत एक नर्स की मौत हो गई। पहले हादसे में राखी छोडक़र ससुराल से लौटते एक युवक को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया, वहीं राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्ग मठपारा में एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने नर्स को कुचल दिया।
मोहला-मानपुर जिले के थुहाडबरी के रहने वाले प्रेम साहू अपने दो साथी गणेश्वर भैंसवारे और धनंजय साहू के साथ एक मोटर साइकिल से 15 अगस्त को सुबह बाघनदी गया था, जहां गणेश्वर भैंसवारे की ससुराल है।
पत्नी के मायके में राखी छोडक़र वापसी के दौरान चिरचारी नेशनल हाईवे के पास पेट्रोल खत्म होने से मोटर साइकिल को लेकर तीनों पैदल जा रहे थे। इस बीच शाम लगभग 5 बजे के आसपास विपरीत दिशा में सडक़ चिरचारी स्थित पेट्रोल पंप में रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी राजनांदगांव की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने प्रेम साहू को मोटर साइकिल समेत चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
डायल-112 की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रायपुर भेज दिया गया। डीकेएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 16 अगस्त की सुबह प्रेम साहू की मौत हो गई। बाघनदी पुलिस हादसे की कार्रवाई कर रही है।
उधर, राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्ग मठपारा में शनिवार सुबह सुुंदरा स्थित एक मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कार्यरत स्टॉफ नर्स लीना देवांगन की सडक़ हादसे में जान चली गई। रोज की तरह स्टॉफ नर्स अपने घर चौखडिय़ापारा से सुंदरा जाने के लिए स्कूटी से निकली थी। मठपारा स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने ड्यूटी जाते वक्त स्वराज माजदा के चालक ने तेज गति में महिला स्टॉफ नर्स को रौंद दिया।
घायल हालत में अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोनों को भारी वाहनों ने कुचला
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। जिले में दो सडक़ हादसों में एक युवक समेत एक नर्स की मौत हो गई। पहले हादसे में राखी छोडक़र ससुराल से लौटते एक युवक को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया, वहीं राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्ग मठपारा में एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने नर्स को कुचल दिया।
मोहला-मानपुर जिले के थुहाडबरी के रहने वाले प्रेम साहू अपने दो साथी गणेश्वर भैंसवारे और धनंजय साहू के साथ एक मोटर साइकिल से 15 अगस्त को सुबह बाघनदी गया था, जहां गणेश्वर भैंसवारे की ससुराल है।
पत्नी के मायके में राखी छोडक़र वापसी के दौरान चिरचारी नेशनल हाईवे के पास पेट्रोल खत्म होने से मोटर साइकिल को लेकर तीनों पैदल जा रहे थे। इस बीच शाम लगभग 5 बजे के आसपास विपरीत दिशा में सडक़ चिरचारी स्थित पेट्रोल पंप में रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी राजनांदगांव की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने प्रेम साहू को मोटर साइकिल समेत चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
डायल-112 की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रायपुर भेज दिया गया। डीकेएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 16 अगस्त की सुबह प्रेम साहू की मौत हो गई। बाघनदी पुलिस हादसे की कार्रवाई कर रही है।
उधर, राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्ग मठपारा में शनिवार सुबह सुुंदरा स्थित एक मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कार्यरत स्टॉफ नर्स लीना देवांगन की सडक़ हादसे में जान चली गई। रोज की तरह स्टॉफ नर्स अपने घर चौखडिय़ापारा से सुंदरा जाने के लिए स्कूटी से निकली थी। मठपारा स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने ड्यूटी जाते वक्त स्वराज माजदा के चालक ने तेज गति में महिला स्टॉफ नर्स को रौंद दिया।
घायल हालत में अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।