हत्या की कोशिश, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 21 फरवरी। रविवार की शाम थाना चक्रधर नगर अंतर्गत भेलवाटिकरा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांव के शिवा खडिय़ा पर 5-6 लडक़ों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट के मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल विधि से संघर्षरत बालक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया। घटना को लेकर ग्राम भेलवाटिकरा में रहने वाले संतोष किसान खडिय़ा (38) द्वारा 18 फरवरी के रात थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 फरवरी के शाम करीब 7:30 बजे गांव में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के बाद प्रसाद वितरण कर रहे थे। उसी समय झगड़ा विवाद की आवाज आने पर जाकर देखें कुछ लडक़े गांव के शिवा किसान खडिय़ा (28) को मारपीट कर मोटरसाइकिल में भाग रहे नाबालिग को पकड़ा। घटना के समय बीच बचाव करने आयी शिवा किसान की पत्नी शिवरात्रि खडिय़ा (27) के भी कोहनी पर धारदार हथियार (चाकू) से चोट आया है। घटना के बाद आहत शिवा किसान खडिय़ा को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 307,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल अपने टीम के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिये और मारपीट में शामिल 03 आरोपी सूरज सिदार, संजय बरेठ, आशीष महेश को हिरासत में लेकर थाना लाये। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शिवा खडिय़ा (आहत) का नाबालिग से झगड़ा विवाद हुआ जिस पर नाबालिग कृष्णापुर आकर उसे शिवा खडिय़ा द्वारा मारपीट करना बताया तो गांव के 6 लडक़े भेलवाटिकरा गये और शिवा से मारपीट किये थे। आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त गया है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नाबालिग एवं आरोपी, सूरज सरार, संजय बरेठ, आशीष महेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

हत्या की कोशिश, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 21 फरवरी। रविवार की शाम थाना चक्रधर नगर अंतर्गत भेलवाटिकरा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांव के शिवा खडिय़ा पर 5-6 लडक़ों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट के मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल विधि से संघर्षरत बालक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया। घटना को लेकर ग्राम भेलवाटिकरा में रहने वाले संतोष किसान खडिय़ा (38) द्वारा 18 फरवरी के रात थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 फरवरी के शाम करीब 7:30 बजे गांव में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के बाद प्रसाद वितरण कर रहे थे। उसी समय झगड़ा विवाद की आवाज आने पर जाकर देखें कुछ लडक़े गांव के शिवा किसान खडिय़ा (28) को मारपीट कर मोटरसाइकिल में भाग रहे नाबालिग को पकड़ा। घटना के समय बीच बचाव करने आयी शिवा किसान की पत्नी शिवरात्रि खडिय़ा (27) के भी कोहनी पर धारदार हथियार (चाकू) से चोट आया है। घटना के बाद आहत शिवा किसान खडिय़ा को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 307,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल अपने टीम के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिये और मारपीट में शामिल 03 आरोपी सूरज सिदार, संजय बरेठ, आशीष महेश को हिरासत में लेकर थाना लाये। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शिवा खडिय़ा (आहत) का नाबालिग से झगड़ा विवाद हुआ जिस पर नाबालिग कृष्णापुर आकर उसे शिवा खडिय़ा द्वारा मारपीट करना बताया तो गांव के 6 लडक़े भेलवाटिकरा गये और शिवा से मारपीट किये थे। आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त गया है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नाबालिग एवं आरोपी, सूरज सरार, संजय बरेठ, आशीष महेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।