108 किस्म के अनाजों से निर्मित राजीव लोचन मंदिर मॉडल का रहा विशेष आकर्षण

छत्तीसगढ़ संवाददाता गरियाबंद, 14 मार्च। राजिम कुंभ कल्प मेला में शिक्षा विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल में फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत सेजेस राजिम के विज्ञान क्लब द्वारा बनाया गया 108 किस्म के अनाजों से निर्मित राजीव लोचन मंदिर मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद के दिशा निर्देशन में राजिम मेले में शिक्षा विभाग के कार्यों को प्रदर्शित करते स्टॉल लगाया गया था, जिसमें डीएमसी खेल सिंह नायक के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंड द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया इसी तारतम्य में स्टॉल में फिंगेश्वर ब्लॉक के संकुल राजिम 1 के अंतर्गत सेजेस राजिम विद्यालय के विज्ञान क्लब द्वारा 108 किस्म के अनाजों से राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर व लक्ष्मण झूला का बेहतरीन मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया गया जो कि पूरे मेले के दरम्यान शिक्षा विभाग के स्टाल में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा,अन्न से बने इस विशेष मॉडल की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदु, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मॉडल का निर्माण व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विज्ञान क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। मार्गदर्शक शिक्षिका समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग के स्टाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न कौशलों का प्रयोग करते हुए एकीकृत शिक्षण को प्रदर्शित करते हुए मॉडल का निर्माण किया गया, जिसमें विज्ञान क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा टीम बनाकर 108 प्रकार के धान,दलहन, तिलहन आदि का संकलन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सीखने की वैज्ञानिक विधि के तहत मंदिर परिसर का अवलोकन कर मंदिर के ऐतिहासिक पुरातात्विक तथ्यों, भौतिक मापन व अन्य स्रोत से जानकारी एकत्र कर अपने अनुभव और कौशल के बीच सम्यक संबंध स्थापित करते हुए भिन्न भिन्न प्रकार के कुल 108 किस्म के अनाज से आकर्षक मॉडल निर्मित किया। मेले में मॉडल के साथ अनाज के संकलित नमूनों का आवश्यक जानकारी नाम सहित प्रदर्शन भी किया गया। मेले में पहुंचे आगंतुकों दर्शकों व अन्य स्थानों से आए छात्र छात्राओं के लिए अन्न मंदिर मॉडल और अनाज के नमूने विशेष जिज्ञासा आकर्षण का केंद्र रहे, सभी वर्ग के लोगों द्वारा मॉडल की खूब सराहना की और अनाज के किस्मों की जानकारियां ली गई मॉडल निर्माण में प्रमुख रूप कक्षा नवमी के मोनिका देवांगन, भूमिका सोनकर, माही सोनी, लक्ष्मी वर्मा, दीक्षा तारक, रूपेश देवांगन, हितेश्वरी, योगमाया तारक, याचना साहू, लक्ष्मण पटेल, लुकेश्वरी निषाद, हितेश्वरी निषाद, मुकेश साहू, खिलेश्वरी, शकुन्तला, मोनिका साहू, वैभव, लीना सोनकर, ऋषभ सेन कक्षा सातवीं शामिल रहे। मॉडल निर्माण में व्याख्याता सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी ,रेवानंद पटेल का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य संजय एक्का द्वारा विज्ञान क्लब की मार्गदर्शक शिक्षिका व छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित बेहतरीन मॉडल की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। प्रधानपाठक अजयगिरी गोस्वामी, व्याख्याता कमल सोनकर, मधु गुप्ता, शिखा महाडिक़, नीता यादव, जितेन्द्र साहू एवं समस्त विद्यालय परिवार सहित नगरवासियों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।

108 किस्म के अनाजों से निर्मित राजीव लोचन मंदिर मॉडल का रहा विशेष आकर्षण
छत्तीसगढ़ संवाददाता गरियाबंद, 14 मार्च। राजिम कुंभ कल्प मेला में शिक्षा विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल में फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत सेजेस राजिम के विज्ञान क्लब द्वारा बनाया गया 108 किस्म के अनाजों से निर्मित राजीव लोचन मंदिर मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद के दिशा निर्देशन में राजिम मेले में शिक्षा विभाग के कार्यों को प्रदर्शित करते स्टॉल लगाया गया था, जिसमें डीएमसी खेल सिंह नायक के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंड द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया इसी तारतम्य में स्टॉल में फिंगेश्वर ब्लॉक के संकुल राजिम 1 के अंतर्गत सेजेस राजिम विद्यालय के विज्ञान क्लब द्वारा 108 किस्म के अनाजों से राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर व लक्ष्मण झूला का बेहतरीन मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया गया जो कि पूरे मेले के दरम्यान शिक्षा विभाग के स्टाल में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा,अन्न से बने इस विशेष मॉडल की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदु, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मॉडल का निर्माण व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विज्ञान क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। मार्गदर्शक शिक्षिका समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग के स्टाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न कौशलों का प्रयोग करते हुए एकीकृत शिक्षण को प्रदर्शित करते हुए मॉडल का निर्माण किया गया, जिसमें विज्ञान क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा टीम बनाकर 108 प्रकार के धान,दलहन, तिलहन आदि का संकलन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सीखने की वैज्ञानिक विधि के तहत मंदिर परिसर का अवलोकन कर मंदिर के ऐतिहासिक पुरातात्विक तथ्यों, भौतिक मापन व अन्य स्रोत से जानकारी एकत्र कर अपने अनुभव और कौशल के बीच सम्यक संबंध स्थापित करते हुए भिन्न भिन्न प्रकार के कुल 108 किस्म के अनाज से आकर्षक मॉडल निर्मित किया। मेले में मॉडल के साथ अनाज के संकलित नमूनों का आवश्यक जानकारी नाम सहित प्रदर्शन भी किया गया। मेले में पहुंचे आगंतुकों दर्शकों व अन्य स्थानों से आए छात्र छात्राओं के लिए अन्न मंदिर मॉडल और अनाज के नमूने विशेष जिज्ञासा आकर्षण का केंद्र रहे, सभी वर्ग के लोगों द्वारा मॉडल की खूब सराहना की और अनाज के किस्मों की जानकारियां ली गई मॉडल निर्माण में प्रमुख रूप कक्षा नवमी के मोनिका देवांगन, भूमिका सोनकर, माही सोनी, लक्ष्मी वर्मा, दीक्षा तारक, रूपेश देवांगन, हितेश्वरी, योगमाया तारक, याचना साहू, लक्ष्मण पटेल, लुकेश्वरी निषाद, हितेश्वरी निषाद, मुकेश साहू, खिलेश्वरी, शकुन्तला, मोनिका साहू, वैभव, लीना सोनकर, ऋषभ सेन कक्षा सातवीं शामिल रहे। मॉडल निर्माण में व्याख्याता सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी ,रेवानंद पटेल का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य संजय एक्का द्वारा विज्ञान क्लब की मार्गदर्शक शिक्षिका व छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित बेहतरीन मॉडल की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। प्रधानपाठक अजयगिरी गोस्वामी, व्याख्याता कमल सोनकर, मधु गुप्ता, शिखा महाडिक़, नीता यादव, जितेन्द्र साहू एवं समस्त विद्यालय परिवार सहित नगरवासियों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।