वाहन से डीजल चोरी, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर, 21 फरवरी। कंटेनर वाहन से डीजल चोरी कर खरीद बिक्री करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 300 लीटर डीज़ल पेट्रोल बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी दीपक कुमार सिंघपुर बिहार ने थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कन्टेनर चालन का कार्य करता हैं। गत 16 फरवरी को अपने कन्टेनर वाहन को रात में जजगा स्थित वाटिका ढाबा में खड़ा कर ढाबा में खाना खाकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो उसके कन्टेनर वाहन के डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कन्टेनर वाहन का ताला तोडक़र कुल 160 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेहियों पर मुखबिर तैनात किये गए थे। मुखबिर सूचना पर संदेही राजेंद्र सिंह एवं खरीददार कृष्णा सिंह की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम राजेंद्र सिंह उफऱ् मोनू भाउखांड मध्यप्रदेश हाल मुकाम कवलगिरी थाना उदयपुर, कृष्णा सिंह अमगसी थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों ने पूछताछ में जजगा ढाबा एवं आसपास खड़ी गाडिय़ों से डीज़ल पेट्रोल की चोरी कर खरीद बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया डीज़ल 80 लीटर सहित कुल 300 लीटर डीज़ल पेट्रोल कुल किमती लगभग 34000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

वाहन से डीजल चोरी, 2 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर, 21 फरवरी। कंटेनर वाहन से डीजल चोरी कर खरीद बिक्री करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 300 लीटर डीज़ल पेट्रोल बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी दीपक कुमार सिंघपुर बिहार ने थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कन्टेनर चालन का कार्य करता हैं। गत 16 फरवरी को अपने कन्टेनर वाहन को रात में जजगा स्थित वाटिका ढाबा में खड़ा कर ढाबा में खाना खाकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो उसके कन्टेनर वाहन के डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कन्टेनर वाहन का ताला तोडक़र कुल 160 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेहियों पर मुखबिर तैनात किये गए थे। मुखबिर सूचना पर संदेही राजेंद्र सिंह एवं खरीददार कृष्णा सिंह की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम राजेंद्र सिंह उफऱ् मोनू भाउखांड मध्यप्रदेश हाल मुकाम कवलगिरी थाना उदयपुर, कृष्णा सिंह अमगसी थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों ने पूछताछ में जजगा ढाबा एवं आसपास खड़ी गाडिय़ों से डीज़ल पेट्रोल की चोरी कर खरीद बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया डीज़ल 80 लीटर सहित कुल 300 लीटर डीज़ल पेट्रोल कुल किमती लगभग 34000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।