छत्तीसगढ़ संवाददाता
पिथौरा, 17 फरवरी। नगर से लगे पेट्रोल पंप के पीछे शीतल बिहार कॉलोनी लाखागढ़ में स्थित छत्तीसगढ़ राइस मिल से अज्ञात चोर सवा लाख छोडक़र 4 लाख रुपये चोरी कर भाग गया। राइस मिल संचालक अनिल अग्रवाल ने घटना की रपट स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को रात्रि में राइस मिल के आफिस में टेबल के दराज में रखे 5 लाख 25 हजार रूपये में से 4 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा एवं दराज को तोडकर चोरी कर ले गया है। इस संबंध में राइस मिल संचालक द्वारा रपट दर्ज करवाई गई है। आवेदक के आवेदन पर पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस को लिखे आवेदन में राइस मिल संचालक ने लिखा है कि वे शीतल बिहार कालोनी पेट्रोल पंप के पीछे लाखागढ़ का रहने वाला है। पांच फरवरी को रायपुर के बैंक से 9,50,000/- हजार रूपये निकाले थे जिसमें से 5,25,000/- रूपये बचत था, बाकी पैसा लेवर पेमेंट एवं अन्य मद में खर्च हो गया था। बचत पैसा 5,25,000/- को हमारे छत्तीसगढ़ राईस मिल के आफिस के टेबल के दराज में रखे थे।
15 फरवरी को रात्रि में मेरा बेटा आयुष अग्रवाल दराज में रखे 5,25,000/- रूपये को दराज में ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 16 फरवरी को सुबह 7 बजे मिल का चौकीदार अशोक ने फोन करके बताया कि आफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ है।
सूचना मिलने पर मेरे बेटे आयुष अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल ऑफिस गये जाकर देखे तो ऑफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ था, दराज में रखे 5,25,000/- रू. में से 4,00,000/- रूपए नहीं थे 1,25,000/- रूपये शेष बचा था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5,25,000/- रूपये बचत दराज में था। जांच करने पर पाया कि कुल रुपये में से 4,00,000/- रूपये नहीं थे, 1,25,000/- रूपये शेष बचा था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 फरवरी की रात्रि में 12 से 3.20 बजे के बीच कोई नुकीली वस्तु से दरवाजा एवं टेबल का दराज तोडक़र 4,00,000/- रुपये चोरी कर ले गया है ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
पिथौरा, 17 फरवरी। नगर से लगे पेट्रोल पंप के पीछे शीतल बिहार कॉलोनी लाखागढ़ में स्थित छत्तीसगढ़ राइस मिल से अज्ञात चोर सवा लाख छोडक़र 4 लाख रुपये चोरी कर भाग गया। राइस मिल संचालक अनिल अग्रवाल ने घटना की रपट स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को रात्रि में राइस मिल के आफिस में टेबल के दराज में रखे 5 लाख 25 हजार रूपये में से 4 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा एवं दराज को तोडकर चोरी कर ले गया है। इस संबंध में राइस मिल संचालक द्वारा रपट दर्ज करवाई गई है। आवेदक के आवेदन पर पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस को लिखे आवेदन में राइस मिल संचालक ने लिखा है कि वे शीतल बिहार कालोनी पेट्रोल पंप के पीछे लाखागढ़ का रहने वाला है। पांच फरवरी को रायपुर के बैंक से 9,50,000/- हजार रूपये निकाले थे जिसमें से 5,25,000/- रूपये बचत था, बाकी पैसा लेवर पेमेंट एवं अन्य मद में खर्च हो गया था। बचत पैसा 5,25,000/- को हमारे छत्तीसगढ़ राईस मिल के आफिस के टेबल के दराज में रखे थे।
15 फरवरी को रात्रि में मेरा बेटा आयुष अग्रवाल दराज में रखे 5,25,000/- रूपये को दराज में ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 16 फरवरी को सुबह 7 बजे मिल का चौकीदार अशोक ने फोन करके बताया कि आफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ है।
सूचना मिलने पर मेरे बेटे आयुष अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल ऑफिस गये जाकर देखे तो ऑफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ था, दराज में रखे 5,25,000/- रू. में से 4,00,000/- रूपए नहीं थे 1,25,000/- रूपये शेष बचा था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5,25,000/- रूपये बचत दराज में था। जांच करने पर पाया कि कुल रुपये में से 4,00,000/- रूपये नहीं थे, 1,25,000/- रूपये शेष बचा था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 फरवरी की रात्रि में 12 से 3.20 बजे के बीच कोई नुकीली वस्तु से दरवाजा एवं टेबल का दराज तोडक़र 4,00,000/- रुपये चोरी कर ले गया है ।