यशराज फिल्म्स ने लॉन्च किया कास्टिंग एप

एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक ऐसे करें इस्तेमाल देश की प्रतिष्ठित मीडिया और मनोरंजन कंपनी यश राज फिल्म्स ने अपना नया कास्टिंग एप लॉन्च किया है। अभिनय की दुनिया में करियर बनाने की इच्छुक दुनियाभर की प्रतिभाएं 'YRF कास्टिंग एप' का इस्तेमाल कर कास्टिंग के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं। वे इस एप के जरिए अपना ऑडिशन भी सबमिट कर सकते हैं। एप पर मिलेगी ऑडिशन की डिटेल- इस एप को इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसके लिए आवेदक को एप में अपनी प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इसके बाद उन्होंने आगामी फिल्मों और स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारी से संबंधित ऑडिन के बारे में जानकारी मिलेगी। आने वाले वक्त में यह एप सीधे वाईआरएप को अपने ऑडिशन जमा करने के इच्छुक लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। कंपनी ने कही ये बात- यशराज फिल्मस का मानना है कि इस एप की मदद से वाईआरएफ के फेक कास्टिंग अकाउंट से निपटने में मदद मिलेगी। साथ ही कंपनी के ऑडिशन का नाम लेकर लोगों को जिस तरह से गुमराह किया जाता है, वह समस्या भी दूर होगी। फर्जी अकाउंट और ऑडिशन की फर्जी जानकारी के कारण कंपनी को होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा। सुरक्षित जगह है ये एप- YRF प्रोजेक्ट्स में लीड के रूप में लॉन्च होने वाले लोगों का चयन करने का प्रभार देखने वाले शानू शर्मा खुद इस एप के जरिए होने वाले सभी ऑडिशन की निगरानी रखेंगे। इसे लेकर शानू का कहना है, 'वाईआरएफ कास्टिंग एप, एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक महत्वाकांक्षी लोगों को सीधे वाईआरएफ तक पहुंचने में मददगार साबित होगा। हमें यकीन है कि एक्टिंग में अपने लिए जगह देख रहे दुनियाभर के लोगों के लिए यह एप काम करेगा और वे सीधे प्रोडक्शन हाउस तक पहुंच सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह सुरक्षित है और इसके लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं'। नीचे दिए गए लिंक पर 'YRF Casting' लिखकर इस एप को सर्च किया जा सकता है- एप्पल एप स्टोर के लिए- https://apps.apple.com/in/app/yrf-casting/id6463196462 गूगल प्ले स्टोर के लिए- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yrf.castingapppcampaignid=web_share

यशराज फिल्म्स ने लॉन्च किया कास्टिंग एप
एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक ऐसे करें इस्तेमाल देश की प्रतिष्ठित मीडिया और मनोरंजन कंपनी यश राज फिल्म्स ने अपना नया कास्टिंग एप लॉन्च किया है। अभिनय की दुनिया में करियर बनाने की इच्छुक दुनियाभर की प्रतिभाएं 'YRF कास्टिंग एप' का इस्तेमाल कर कास्टिंग के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं। वे इस एप के जरिए अपना ऑडिशन भी सबमिट कर सकते हैं। एप पर मिलेगी ऑडिशन की डिटेल- इस एप को इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसके लिए आवेदक को एप में अपनी प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इसके बाद उन्होंने आगामी फिल्मों और स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारी से संबंधित ऑडिन के बारे में जानकारी मिलेगी। आने वाले वक्त में यह एप सीधे वाईआरएप को अपने ऑडिशन जमा करने के इच्छुक लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। कंपनी ने कही ये बात- यशराज फिल्मस का मानना है कि इस एप की मदद से वाईआरएफ के फेक कास्टिंग अकाउंट से निपटने में मदद मिलेगी। साथ ही कंपनी के ऑडिशन का नाम लेकर लोगों को जिस तरह से गुमराह किया जाता है, वह समस्या भी दूर होगी। फर्जी अकाउंट और ऑडिशन की फर्जी जानकारी के कारण कंपनी को होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा। सुरक्षित जगह है ये एप- YRF प्रोजेक्ट्स में लीड के रूप में लॉन्च होने वाले लोगों का चयन करने का प्रभार देखने वाले शानू शर्मा खुद इस एप के जरिए होने वाले सभी ऑडिशन की निगरानी रखेंगे। इसे लेकर शानू का कहना है, 'वाईआरएफ कास्टिंग एप, एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक महत्वाकांक्षी लोगों को सीधे वाईआरएफ तक पहुंचने में मददगार साबित होगा। हमें यकीन है कि एक्टिंग में अपने लिए जगह देख रहे दुनियाभर के लोगों के लिए यह एप काम करेगा और वे सीधे प्रोडक्शन हाउस तक पहुंच सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह सुरक्षित है और इसके लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं'। नीचे दिए गए लिंक पर 'YRF Casting' लिखकर इस एप को सर्च किया जा सकता है- एप्पल एप स्टोर के लिए- https://apps.apple.com/in/app/yrf-casting/id6463196462 गूगल प्ले स्टोर के लिए- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yrf.castingapppcampaignid=web_share