बिहार : फ्लोर टेस्ट में RJD-JDU के साथ BJP को भी लगा झटका

तीन MLA भी NDA के खेमे में पहुंचे पटना। नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। विधानसभा की कार्यवाही जारी है। सभी दलों के विधायक सदन में पहुंच गए हैं। इस बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाया गया। इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। वहीं, RJD के 3 विधायक NDA खेमे में पहुंच गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास जारी है। पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते हैं। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लेंगे। विश्वास मत से पहले बिहार की राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, सभी प्रमुख दल अपने विधायकों को एकजुट रखने की दिशा में काम कर रहे हैं । दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए बोधगया में मौजूद रहे भाजपा विधायकों को रविवार देर शाम राज्य की राजधानी वापस लाया गया. पार्टी के पास 78 विधायक हैं । तेजस्वी यादव ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल- विधानसभा सत्र के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है,मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी. इसे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया। आरजेडी के तीन विधायक एनडीए के खेमे में- बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले खेला हो गया है । आरजेडी के तीन विधायक एनडीए के खेमे में पहुंच गए हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और लखीसराय से आने वाले एक विधायक प्रहलाद यादव ने भी सदन में पाला बदल लिया है। क्या हुआ नीतीश कुमार का वादा- RJD विधायक- बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आरजेडी विधायक भूदेव चौधरी ने जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर ये कैसा दबाव है । मुख्यमंत्री कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन आज वह बीजेपी के साथ ही जा रहे हैं. क्या हुआ नीतीश कुमार का वादा। बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा- बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया । अवध बिहारी चौधरी ने वोटिंग से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया । इस समय सदन की कार्यवाही उपसभापति चला रहे हैं। स्पीकर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव- बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा। बिहार के विकास के लिए विधायकों से रचनात्मक भूमिका की अपेक्षा : राज्यपाल- बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान वित्तीय विधायी एवमं अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने हैं। बिहार विधानमंडल के सभी सदस्यों के लिए बिहार के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने की अपेक्षा करता हूं । आपके बहुमूल्य सुझाव एवमं विमर्श से बिहार की प्रगति को बल मिलेगा. राज्य सरकार ने हमेशा सुशासन एवमं न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है। आरजेडी तो इस तरह के व्यवहार के लिए ही प्रचलित : भाजपा सांसद- बिहार फ्लोर टेस्ट पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आरजेडी तो इस तरह के व्यवहार के लिए ही प्रचलित है। कल जैसे लाठी-डंडे लेकर उन लोगों(RJD) ने अपने समर्थकों को ईर्द-गिर्द रखा है, बिहार का भी यही माहौल हो चुका था. जिस वजह से नीतीश कुमार बेबस होकर वहां से निकल गए।

बिहार : फ्लोर टेस्ट में RJD-JDU के साथ BJP को भी लगा झटका
तीन MLA भी NDA के खेमे में पहुंचे पटना। नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। विधानसभा की कार्यवाही जारी है। सभी दलों के विधायक सदन में पहुंच गए हैं। इस बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाया गया। इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। वहीं, RJD के 3 विधायक NDA खेमे में पहुंच गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास जारी है। पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते हैं। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लेंगे। विश्वास मत से पहले बिहार की राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, सभी प्रमुख दल अपने विधायकों को एकजुट रखने की दिशा में काम कर रहे हैं । दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए बोधगया में मौजूद रहे भाजपा विधायकों को रविवार देर शाम राज्य की राजधानी वापस लाया गया. पार्टी के पास 78 विधायक हैं । तेजस्वी यादव ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल- विधानसभा सत्र के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है,मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी. इसे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया। आरजेडी के तीन विधायक एनडीए के खेमे में- बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले खेला हो गया है । आरजेडी के तीन विधायक एनडीए के खेमे में पहुंच गए हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और लखीसराय से आने वाले एक विधायक प्रहलाद यादव ने भी सदन में पाला बदल लिया है। क्या हुआ नीतीश कुमार का वादा- RJD विधायक- बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आरजेडी विधायक भूदेव चौधरी ने जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर ये कैसा दबाव है । मुख्यमंत्री कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन आज वह बीजेपी के साथ ही जा रहे हैं. क्या हुआ नीतीश कुमार का वादा। बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा- बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया । अवध बिहारी चौधरी ने वोटिंग से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया । इस समय सदन की कार्यवाही उपसभापति चला रहे हैं। स्पीकर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव- बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा। बिहार के विकास के लिए विधायकों से रचनात्मक भूमिका की अपेक्षा : राज्यपाल- बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान वित्तीय विधायी एवमं अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने हैं। बिहार विधानमंडल के सभी सदस्यों के लिए बिहार के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने की अपेक्षा करता हूं । आपके बहुमूल्य सुझाव एवमं विमर्श से बिहार की प्रगति को बल मिलेगा. राज्य सरकार ने हमेशा सुशासन एवमं न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है। आरजेडी तो इस तरह के व्यवहार के लिए ही प्रचलित : भाजपा सांसद- बिहार फ्लोर टेस्ट पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आरजेडी तो इस तरह के व्यवहार के लिए ही प्रचलित है। कल जैसे लाठी-डंडे लेकर उन लोगों(RJD) ने अपने समर्थकों को ईर्द-गिर्द रखा है, बिहार का भी यही माहौल हो चुका था. जिस वजह से नीतीश कुमार बेबस होकर वहां से निकल गए।