प्रेस क्लब, डॉक्टर व नगर निगम स्पर्धा से बाहर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में खेले गए मैच में न्यायालय इलेवन ने नागरिक इलेवन सी को व प्रशासन इलेवन ने नगर निगम को हराकर इस वर्ष अपने पूल में आगे बनी हुई है। वहीं पुलिस इलेवन ने प्रेस क्लब को आसानी से हराकर स्पर्धा से बाहर कर दिया।
दिग्विजय स्टेडियम में खेले जा रहे प्रतियोगिता में सांसद संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव अपने संस्कारों और विशेषताओं के लिए पहचानी जाती है। पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता इसी की एक मिसाल है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रौशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में खेले गए पहले मैच में न्यायालय इलेवन ने न्यायालय इलेवन सी को 9 रन से हरा दिया।
न्यायालय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते योगेश सिन्हा 17 रन, मुकेश 14 रन और जितेन्द्र वैष्णव के 12 रन के सहारे 8 ओवर मे 6 विकेट खोकर 63 रन बनाए। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन सी की टीम 7 विकेट पर 54 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में नगर निगम को प्रशासन इलेवन के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 55 रन बनाए थे। जिसमें आयुक्त अभिषेक गुप्ता की शानदार 17 रन की पारी थी। प्रशासन इलेवन ने जीत के लिए आवश्यक 56 रन 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। प्रशासन इलेवन की ओर से परमानंद साहू ने 25 रन और नितिन गौर ने 18 रन बनाए।
तीसरे मैच में पुलिस इलेवन ने प्रेस क्लब को 8 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते संदीप साहू के 9 रन व सुनील हुकरे के 8 रन की बदौलत महज 39 रन बनाए। जिसके जवाब में पुलिस इलेवन ने कप्तान राहुल देव शर्मा के 12 रन की बदौलत 2 विकेट पर 40 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने पक्ष में कर लिया। खेले पहले मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार न्यायालय इलेवन के योगेश सिन्हा को, दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन के नितिन गौर को व तीसरे मैच में पुलिस इलेवन के कप्तान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा को दिया गया।
प्रेस क्लब, डॉक्टर व नगर निगम स्पर्धा से बाहर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में खेले गए मैच में न्यायालय इलेवन ने नागरिक इलेवन सी को व प्रशासन इलेवन ने नगर निगम को हराकर इस वर्ष अपने पूल में आगे बनी हुई है। वहीं पुलिस इलेवन ने प्रेस क्लब को आसानी से हराकर स्पर्धा से बाहर कर दिया।
दिग्विजय स्टेडियम में खेले जा रहे प्रतियोगिता में सांसद संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव अपने संस्कारों और विशेषताओं के लिए पहचानी जाती है। पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता इसी की एक मिसाल है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रौशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में खेले गए पहले मैच में न्यायालय इलेवन ने न्यायालय इलेवन सी को 9 रन से हरा दिया।
न्यायालय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते योगेश सिन्हा 17 रन, मुकेश 14 रन और जितेन्द्र वैष्णव के 12 रन के सहारे 8 ओवर मे 6 विकेट खोकर 63 रन बनाए। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन सी की टीम 7 विकेट पर 54 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में नगर निगम को प्रशासन इलेवन के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 55 रन बनाए थे। जिसमें आयुक्त अभिषेक गुप्ता की शानदार 17 रन की पारी थी। प्रशासन इलेवन ने जीत के लिए आवश्यक 56 रन 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। प्रशासन इलेवन की ओर से परमानंद साहू ने 25 रन और नितिन गौर ने 18 रन बनाए।
तीसरे मैच में पुलिस इलेवन ने प्रेस क्लब को 8 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते संदीप साहू के 9 रन व सुनील हुकरे के 8 रन की बदौलत महज 39 रन बनाए। जिसके जवाब में पुलिस इलेवन ने कप्तान राहुल देव शर्मा के 12 रन की बदौलत 2 विकेट पर 40 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने पक्ष में कर लिया। खेले पहले मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार न्यायालय इलेवन के योगेश सिन्हा को, दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन के नितिन गौर को व तीसरे मैच में पुलिस इलेवन के कप्तान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा को दिया गया।