खरगोन में NVDA की पाइपलाइन फटी, 100 एकड़ फसल जलमग्न:पककर तैयार गेहूं-चने बर्बाद; 15 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा
खरगोन में NVDA की पाइपलाइन फटी, 100 एकड़ फसल जलमग्न:पककर तैयार गेहूं-चने बर्बाद; 15 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा
खरगोन जिले के सेगांव स्थित श्रीखंडी के पास नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन का प्रेशर वॉल्व फटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वॉल्व फटने से खेतों में पानी भर गया, जिससे 100 एकड़ से अधिक रकबे में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। सांगवी मालीपुरा के किसानों की पककर तैयार हो चुकी लाखों रुपए की फसल पानी में डूब गई है। एनवीडीए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की आपूर्ति बंद कराई है और नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है। सांगवी मालीपुरा के किसान दिनेश शाह, ओमप्रकाश शाह और प्रवीण शाह के खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसलें पूरी तरह पानी में डूब गईं। किसानों के अनुसार, उनकी फसल पककर तैयार हो चुकी थी और कटाई के कगार पर थी। इस हादसे में लाखों रुपये की फसल का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है। 15 दिन में दूसरी बार फटी पाइपलाइन नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन फटने की यह 15 दिनों के भीतर दूसरी घटना है। इससे पहले सांगवी में एक स्कूल के पास भी अधिक दबाव के कारण पाइपलाइन फट गई थी। उस समय पाइपलाइन से करीब 30 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा फूटा था। गनीमत रही कि वह घटना शाम को हुई थी और स्कूल बंद था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उस दौरान भी पानी के तेज बहाव में खेतों में खड़ी फसलें बह गई थीं। अफसर बोले- सर्वे कर रहे हैं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। विभाग द्वारा हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खरगोन जिले के सेगांव स्थित श्रीखंडी के पास नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन का प्रेशर वॉल्व फटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वॉल्व फटने से खेतों में पानी भर गया, जिससे 100 एकड़ से अधिक रकबे में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। सांगवी मालीपुरा के किसानों की पककर तैयार हो चुकी लाखों रुपए की फसल पानी में डूब गई है। एनवीडीए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की आपूर्ति बंद कराई है और नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है। सांगवी मालीपुरा के किसान दिनेश शाह, ओमप्रकाश शाह और प्रवीण शाह के खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसलें पूरी तरह पानी में डूब गईं। किसानों के अनुसार, उनकी फसल पककर तैयार हो चुकी थी और कटाई के कगार पर थी। इस हादसे में लाखों रुपये की फसल का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है। 15 दिन में दूसरी बार फटी पाइपलाइन नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन फटने की यह 15 दिनों के भीतर दूसरी घटना है। इससे पहले सांगवी में एक स्कूल के पास भी अधिक दबाव के कारण पाइपलाइन फट गई थी। उस समय पाइपलाइन से करीब 30 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा फूटा था। गनीमत रही कि वह घटना शाम को हुई थी और स्कूल बंद था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उस दौरान भी पानी के तेज बहाव में खेतों में खड़ी फसलें बह गई थीं। अफसर बोले- सर्वे कर रहे हैं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। विभाग द्वारा हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।