कुटरू टीआई को बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए...
कुटरू टीआई को बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए...
नक्सल प्रेस नोट में कई आरोप
भोपालपटनम, 29 फरवरी। पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी सचिव मोहन ने नक्सल प्रेस नोट जारी कर कुटरू थाना में पदस्थ टीआई राजीव श्रीवात्सव पर कई आरोप लगाए हैं।
प्रेस नोट में कहा कि कुटरू थाना के टीआई राजीव श्रीवात्सव फरवरी 21 से लेकर आज तक कुटरु क्षेत्र के कई गांवों पर दिन रात लगातार हमलाएं करते हुए साधारण ग्रामीणों को गिरफ्तार कर थाना ले जा रहा है। थाने में शराब पीकर ग्रामीणों को जमीन पर लिटाकर गाली गलौज से अपमान करते हुए, लाठियों से बेदम मारते हुए कई तरह की पाशविक यातनाएं दे रहा है। झूठी केसों में जेल भेज रहा है।
पोनडवाया गांव से गुटा उद्धे, पागु पोयम, गोविन्द वेट्टी, जयसिंह मंडावी, पांता कुटरू से रिग्गो यादव, पवन वाचम, मनोज हेमला सहित और 6 जन को पकड कर, यातनाएं देकर जेल भेज दिया. केतुलनार से लिंगा कुंजाम, दीवाड पोयाम को पकडकर जेल भेज दिए पेटा गांव के मंगलू तेलम, मिच्चा बदरू, आयतु को मार-पीट कर, उनसे 15,000 रूपया वसूल कर छोड़ दिया।
24 फरवरी को इस टीआई की अगुवाई में पुलिस कतुर मुर्गा बाजार में जनता को घेरकर मुखराम गांव के तेलम शिन्ना, वेडंजा रामू, बुधुराम ताती, कतुर गांव का मडक़ाम सुधरू को वहां से उठा कर जेल में ठूंस दिए इलाज के लिए कुटरु गए गट्टापल्ली गांव के मिच्चा लखमु, छोटे आलवाड़ा गांव के अर्जुन सोडी को पकड़े और उन्हें भी मार-पीट कर जेल भेजे।
इस पूरे दमनकांड में हर कदम पर गैर कानूनी तरीके से व्यवहार करते हुए जनता को प्रताडि़त किया गया है। इस आदमखोर, खूंखार पुलिस अधिकारी से पीडि़त सभी गांव वाले भयभीत होकर सदमे में हैं। भयानक रूप से पीटकर घायल अवस्था में जेल भेजे गए अपने परिजनों को लेकर चिंतित हैं।
क्यों मार रहे हो, किस जुर्म में अरेस्ट कर रहे हो, इस तरह सवाल करने वालों को नक्सली होने का घोषित करते हुए केस लगाकर जेल भेजने की धमकियां दे रहा है। कुछ लोगों को तो फोन करके धमका रहा है, साथ ही साथ भाजपा राज्य में इस तरह की कानून ही चलने की बात कर रहा है।
कुटरू क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, मानवाधिकार संगठनों, बुद्धिजीवियों व आदिवासी हितैषियों से उपरोक्त गांवों को जाकर टीआई के असंवैधानिक व गैर कानूनी करतूतों को उजागर करने, बाधित जनता को न्याय दिलाने व मदद करने आगे आने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी अपील करती है।
फासीवाद भाजपा सरकार की मदद से, नागरिकों को प्राप्त सभी संवैधानिक व मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहे कुटरू थाना के टीआई राजीव श्रीवात्सव को उस पद से बर्खास्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने व अरेस्ट किए गए ग्रामीणों को तुरंत छोडने की मांग से आंदोलन करने कुटरू क्षेत्र के जनता को माओवादी पार्टी आह्वान करती है।
इस तरह जनता से गुंडागर्दी करनेवाले अधिकारियों के मदद से अपने सत्ता को चला रहे भाजपा सरकार के खिलाफ जुझारू व विशाल जन आंदोलन खड़ा करें।
नक्सल प्रेस नोट में कई आरोप
भोपालपटनम, 29 फरवरी। पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी सचिव मोहन ने नक्सल प्रेस नोट जारी कर कुटरू थाना में पदस्थ टीआई राजीव श्रीवात्सव पर कई आरोप लगाए हैं।
प्रेस नोट में कहा कि कुटरू थाना के टीआई राजीव श्रीवात्सव फरवरी 21 से लेकर आज तक कुटरु क्षेत्र के कई गांवों पर दिन रात लगातार हमलाएं करते हुए साधारण ग्रामीणों को गिरफ्तार कर थाना ले जा रहा है। थाने में शराब पीकर ग्रामीणों को जमीन पर लिटाकर गाली गलौज से अपमान करते हुए, लाठियों से बेदम मारते हुए कई तरह की पाशविक यातनाएं दे रहा है। झूठी केसों में जेल भेज रहा है।
पोनडवाया गांव से गुटा उद्धे, पागु पोयम, गोविन्द वेट्टी, जयसिंह मंडावी, पांता कुटरू से रिग्गो यादव, पवन वाचम, मनोज हेमला सहित और 6 जन को पकड कर, यातनाएं देकर जेल भेज दिया. केतुलनार से लिंगा कुंजाम, दीवाड पोयाम को पकडकर जेल भेज दिए पेटा गांव के मंगलू तेलम, मिच्चा बदरू, आयतु को मार-पीट कर, उनसे 15,000 रूपया वसूल कर छोड़ दिया।
24 फरवरी को इस टीआई की अगुवाई में पुलिस कतुर मुर्गा बाजार में जनता को घेरकर मुखराम गांव के तेलम शिन्ना, वेडंजा रामू, बुधुराम ताती, कतुर गांव का मडक़ाम सुधरू को वहां से उठा कर जेल में ठूंस दिए इलाज के लिए कुटरु गए गट्टापल्ली गांव के मिच्चा लखमु, छोटे आलवाड़ा गांव के अर्जुन सोडी को पकड़े और उन्हें भी मार-पीट कर जेल भेजे।
इस पूरे दमनकांड में हर कदम पर गैर कानूनी तरीके से व्यवहार करते हुए जनता को प्रताडि़त किया गया है। इस आदमखोर, खूंखार पुलिस अधिकारी से पीडि़त सभी गांव वाले भयभीत होकर सदमे में हैं। भयानक रूप से पीटकर घायल अवस्था में जेल भेजे गए अपने परिजनों को लेकर चिंतित हैं।
क्यों मार रहे हो, किस जुर्म में अरेस्ट कर रहे हो, इस तरह सवाल करने वालों को नक्सली होने का घोषित करते हुए केस लगाकर जेल भेजने की धमकियां दे रहा है। कुछ लोगों को तो फोन करके धमका रहा है, साथ ही साथ भाजपा राज्य में इस तरह की कानून ही चलने की बात कर रहा है।
कुटरू क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, मानवाधिकार संगठनों, बुद्धिजीवियों व आदिवासी हितैषियों से उपरोक्त गांवों को जाकर टीआई के असंवैधानिक व गैर कानूनी करतूतों को उजागर करने, बाधित जनता को न्याय दिलाने व मदद करने आगे आने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी अपील करती है।
फासीवाद भाजपा सरकार की मदद से, नागरिकों को प्राप्त सभी संवैधानिक व मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहे कुटरू थाना के टीआई राजीव श्रीवात्सव को उस पद से बर्खास्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने व अरेस्ट किए गए ग्रामीणों को तुरंत छोडने की मांग से आंदोलन करने कुटरू क्षेत्र के जनता को माओवादी पार्टी आह्वान करती है।
इस तरह जनता से गुंडागर्दी करनेवाले अधिकारियों के मदद से अपने सत्ता को चला रहे भाजपा सरकार के खिलाफ जुझारू व विशाल जन आंदोलन खड़ा करें।