हाथियों ने दो घर तोड़े, फसलें रौंदी

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रतापपुर,4 अप्रैल। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों ने दो घरों को तोड़ा और फसलों को भी रौंदा। हाथी के विचारण से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग पर ग्रामीण लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर, सर्किल - धरमपुर के ग्राम बगड़ा के जावाखाड़,पीपरडाँड़ में 3 हाथियों का उत्पातजारी है। हाथियों ने दो घरों को तोड़ते हुए फसलों को भी नुकसान किए हैं तथा हाथी के उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए हैं। हाथी चारों ओर फैल कर विचरण कर रहे हैं। वहीं वन विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा कि जब हाथी गांव में आता है, तब पूरी रात ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए तत्पर रहते हैं, पर वन विभाग की टीम सिर्फ खानापूर्ति कर हाथी को भगाने का दावा करते हैं, जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।

हाथियों ने दो घर तोड़े, फसलें रौंदी
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रतापपुर,4 अप्रैल। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों ने दो घरों को तोड़ा और फसलों को भी रौंदा। हाथी के विचारण से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग पर ग्रामीण लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर, सर्किल - धरमपुर के ग्राम बगड़ा के जावाखाड़,पीपरडाँड़ में 3 हाथियों का उत्पातजारी है। हाथियों ने दो घरों को तोड़ते हुए फसलों को भी नुकसान किए हैं तथा हाथी के उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए हैं। हाथी चारों ओर फैल कर विचरण कर रहे हैं। वहीं वन विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा कि जब हाथी गांव में आता है, तब पूरी रात ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए तत्पर रहते हैं, पर वन विभाग की टीम सिर्फ खानापूर्ति कर हाथी को भगाने का दावा करते हैं, जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।