हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बाइक चोरी करने वाला हिरासत में

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 23 फरवरी।खम्हारडीह इलाके के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो दिन पहले घर के बाहर रखी स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी सिद्धार्थ निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का बाइक को जब्त किया। सत्यम नगर कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी मोहन लाल पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोटर सायकल ओडी 26 डी 7326 जो उसके दामाद ईश्वर पटेल के नाम से है। जिसे ईश्वर ने ससुर को दिया हुआ था। 20 फरवरी को मोहन लाल पटेल उसकी बाइक से डयूटी से घर पहुंचा मोटर सायकल को पार्किंग में खड़ी कर लॉक कर घर अंदर चला गया। दूसरे दिन सुबह अपनी बच्ची को स्कूल छोडऩे के लिए आंगन में जाकर देखा तो बाइक वहां नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट उसने थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर कचना सत्यम नगर हाउसिंगबोर्ड कालोनी से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिद्धार्थ निर्मलकर बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने सिद्धार्थ निर्मलकर के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज कर निशानदेही पर चोरी हुए मोटर सायकल को जप्त कर कार्रवाई की गई।

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बाइक चोरी करने वाला हिरासत में
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 23 फरवरी।खम्हारडीह इलाके के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो दिन पहले घर के बाहर रखी स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी सिद्धार्थ निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का बाइक को जब्त किया। सत्यम नगर कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी मोहन लाल पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोटर सायकल ओडी 26 डी 7326 जो उसके दामाद ईश्वर पटेल के नाम से है। जिसे ईश्वर ने ससुर को दिया हुआ था। 20 फरवरी को मोहन लाल पटेल उसकी बाइक से डयूटी से घर पहुंचा मोटर सायकल को पार्किंग में खड़ी कर लॉक कर घर अंदर चला गया। दूसरे दिन सुबह अपनी बच्ची को स्कूल छोडऩे के लिए आंगन में जाकर देखा तो बाइक वहां नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट उसने थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर कचना सत्यम नगर हाउसिंगबोर्ड कालोनी से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिद्धार्थ निर्मलकर बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने सिद्धार्थ निर्मलकर के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज कर निशानदेही पर चोरी हुए मोटर सायकल को जप्त कर कार्रवाई की गई।