रूसी प्रशासन ने एलेक्सी नवेलनी की मौत के एक हफ़्ते बाद मां को सौंपा शव

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी का शव उनकी मां को सौंप दिया गया है. पुतिन के मुखर आलोचक नवेलनी की 16 फ़रवरी को आर्कटिक सर्कल की एक जेल में मौत हो गई थी. नवेलनी की प्रवक्ता कीरा यारमिश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उन लोगों को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने प्रशासन से उनका शव लौटाने की मांग की थी. उन्होंने लिखा है कि अभी अंतिम संस्कार होना बाक़ी है. नवेलनी की मां ल्युदमिला को कथित तौर पर गोपनीय ढंग से अंतिम संस्कार करने के लिए मनाया गया है वरना शव को उसी जेल में दफ़ना दिया जाता, जहां उनकी मौत हुई थी. पिछले हफ़्ते ल्युदमिला उसी जेल के पास के एक क़स्बे में रुकी थीं, जहां नलेवनी की मौत हुई थी. वह उनके शव का पता लगाने और उसे वापस लेने की कोशिश कर रही थीं. मृत्यु प्रमाण पत्र में नवेलनी की मौत की वजह प्राकृतिक बताई गई है और इस पर हस्ताक्षर के बाद ल्युदमिला को तीन घंटे का समय दिया गया, ताकि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार गोपनीय ढंग से करने को राज़ी हो सकें. नवेलनी की प्रवक्ता यारमिश ने बताया कि नवेलनी की मां से कहा गया था कि अगर वह इस बात के लिए अपनी सहमति नहीं देंगी तो नवेलनी के शव को जेल में ही दफ़ना दिया जाएगा. हालांकि, ल्युदमिला ने इस विषय पर प्रशासन की बात मानने से इनकार कर दिया. यारमिश ने कहा, हमें नहीं पता कि परिवार जिस तरीक़े से अंतिम संस्कार करना चाहता है, उसमें प्रशासन किसी तरह की दख़लअंदाज़ी तो नहीं करेगा. इससे पहले, शनिवार को नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने व्लादिमीर पुतिन पर उनके पति के शरीर को बंधक बनाने का आरोप लगाया था और बिना शर्तों के इसे परिवार को सौंपने की मांग की थी. एक वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा, मेरे पति का शरीर हमें सौंप दो. जब वो ज़िंदा थे तो आपने उन्हें यातनाएं दीं और मरने के बाद भी आप ऐसा ही कर रहे हो. नवेलनाया ने फिर से पुतिन पर उनके पति को मारने का आरोप लगाया. रूसी सरकार इन आरोपों को ख़ारिज कर चुकी है और कहना है कि इस मामले में ऐसे आरोप बेतुके हैं.(bbc.com/hindi)

रूसी प्रशासन ने एलेक्सी नवेलनी की मौत के एक हफ़्ते बाद मां को सौंपा शव
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी का शव उनकी मां को सौंप दिया गया है. पुतिन के मुखर आलोचक नवेलनी की 16 फ़रवरी को आर्कटिक सर्कल की एक जेल में मौत हो गई थी. नवेलनी की प्रवक्ता कीरा यारमिश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उन लोगों को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने प्रशासन से उनका शव लौटाने की मांग की थी. उन्होंने लिखा है कि अभी अंतिम संस्कार होना बाक़ी है. नवेलनी की मां ल्युदमिला को कथित तौर पर गोपनीय ढंग से अंतिम संस्कार करने के लिए मनाया गया है वरना शव को उसी जेल में दफ़ना दिया जाता, जहां उनकी मौत हुई थी. पिछले हफ़्ते ल्युदमिला उसी जेल के पास के एक क़स्बे में रुकी थीं, जहां नलेवनी की मौत हुई थी. वह उनके शव का पता लगाने और उसे वापस लेने की कोशिश कर रही थीं. मृत्यु प्रमाण पत्र में नवेलनी की मौत की वजह प्राकृतिक बताई गई है और इस पर हस्ताक्षर के बाद ल्युदमिला को तीन घंटे का समय दिया गया, ताकि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार गोपनीय ढंग से करने को राज़ी हो सकें. नवेलनी की प्रवक्ता यारमिश ने बताया कि नवेलनी की मां से कहा गया था कि अगर वह इस बात के लिए अपनी सहमति नहीं देंगी तो नवेलनी के शव को जेल में ही दफ़ना दिया जाएगा. हालांकि, ल्युदमिला ने इस विषय पर प्रशासन की बात मानने से इनकार कर दिया. यारमिश ने कहा, हमें नहीं पता कि परिवार जिस तरीक़े से अंतिम संस्कार करना चाहता है, उसमें प्रशासन किसी तरह की दख़लअंदाज़ी तो नहीं करेगा. इससे पहले, शनिवार को नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने व्लादिमीर पुतिन पर उनके पति के शरीर को बंधक बनाने का आरोप लगाया था और बिना शर्तों के इसे परिवार को सौंपने की मांग की थी. एक वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा, मेरे पति का शरीर हमें सौंप दो. जब वो ज़िंदा थे तो आपने उन्हें यातनाएं दीं और मरने के बाद भी आप ऐसा ही कर रहे हो. नवेलनाया ने फिर से पुतिन पर उनके पति को मारने का आरोप लगाया. रूसी सरकार इन आरोपों को ख़ारिज कर चुकी है और कहना है कि इस मामले में ऐसे आरोप बेतुके हैं.(bbc.com/hindi)